मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर बनाने हेतु स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित हुई बैठक एलीवेटेड कॉरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे हुआ सम्पन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर बनाने हेतु स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित हुई बैठक एलीवेटेड कॉरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे हुआ सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, सागर। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर बनाने एवं एलीवेटेड कॉरीडोर हेतु ड्रॉफ्ट डीपीआर की रिव्यू बैठक सम्पन्न हुई। सीईओ श्री सिंह ने बताया कि मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर के अंर्तगत शहर में अनुपयोगी प्लास्टिक, पेपर एवं कपडे़ के पुर्नउपयोग हेतु प्रसंस्करण इकाई लगाई जायेगी। जिससे एक ओर सागर शहर स्मार्ट तकनीकि के साथ जीरो वेस्ट जनरेशन की तरफ अग्रसर होगा, वहीं शहर में रैग पिकर्स(कचरा बीनने वाले) को भी इससे आजीविका के बेहतर अवसर मिलेंगे। इस प्रसंस्करण में बनने वाले उत्पादों जैसे-प्लास्टिक ग्रेन्यूल का प्रयोग स्मार्ट रोड निर्माण जैसे कार्यों में किया जायेगा, साथ ही इसमें पुर्नउत्पादित सामग्री के उपयोग के लिए अन्य विभागों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों को भी प्रेरित किया जायेगा। इसके साथ ही बताया की स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये जाने वाले एलीवेटेड कॉरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे किया जा चुका है। इस कॉरीडोर के माध्यम से चकराघाट से तीनमढ़िया को जोड़ने से परकोटा गऊघाट सड़क के ट्रैफिक सहित शहर के वर्तमान एवं आगामी समय के लगभग 60 प्रतिशत ट्रैफिक को आसानी से डायवर्ट किया जा सकेगा। जिससे शहर की ट्रैफिक समस्याओं को हल किया जा सकेगा। बैठक में कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर प्रवीणचंद्र चैरसिया, ऑफिस मैनेजर आरती जारौलिया, एई राजबाबू सिंह, एसई राघव शर्मा, पीएमसी टीमलीडर आलोक चैबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   9 Oct 2020 8:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story