सड़क से आवाजाही हुई मुश्किल, पंचायत नहीं दे रही ध्यान

Traffic was difficult by road, Panchayat is not paying attention
सड़क से आवाजाही हुई मुश्किल, पंचायत नहीं दे रही ध्यान
पाइप लाइन बिछाने खोदी गई नाली बनी मुसीबत सड़क से आवाजाही हुई मुश्किल, पंचायत नहीं दे रही ध्यान

डिजिटल डेस्क पिंडरई मंडला । जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत पिण्डरई  के वार्ड क्रमांक 14 के निवासियों को पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई मिट्टी से मुसीबत बनी है। बारिश के समय में मिट्टी सड़क पर फैल गई है। जिसके कारण यहां आवाजाही मुश्किल हो रही है। मिट्टी के कारण पैदल चलने में परेशानी है। लेकिन पंचायत के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बताया गया है कि वार्ड नम्बर 14 में पाइप लाइन बिछाई गई है। यहां सड़क किनारें उसके लिए गड्ढे खोदे गये थे, इसके बाद मिट्टी से ढ़क दिया गया। बारिश के समय मिट्टी पूरी सड़क में फैल गई। जैसे ही बारिश होती है सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। खुल मौसम में भी मिट्टी से आवाजाही में मुसीबत है।  ग्रामीणों को घरों से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। इसको लेकर पंचायत से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पंचायत के द्वारा बारिश के सीजन में निराकरण नहीं किया है। जिसके कारण सडक़ क बारिश के बौछार के बाद वार्ड वासियों की मुसीबत बन गई है। कई जगह पाइप लाइन के खुले गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। वार्ड में प्रवेश के दौरान बाइक सवार दलदलनुमा सडक़ के कारण गिरकर घायल हो रहे है,ग्रामीणों को पैदल चलने के लिए भी सडक़ पर जगह नहीं मिल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी करते हुए ठेकेदार से मिट्टी का भराव नहीं करा रहे हैं।

Created On :   12 Aug 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story