ड्रग्ज के काले कारोबार पर बनी विदर्भ के कलाकारों की फिल्म जल्द होगी प्रदर्शित

Trailer release - Vidarbhas film on the black business of drugs will be released soon
ड्रग्ज के काले कारोबार पर बनी विदर्भ के कलाकारों की फिल्म जल्द होगी प्रदर्शित
ट्रेलर रिलीज ड्रग्ज के काले कारोबार पर बनी विदर्भ के कलाकारों की फिल्म जल्द होगी प्रदर्शित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के कलाकारों को लेकर बनी हिंदी फिल्म बैसाखी वाला मेला जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। जो यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। इस फिल्म में एक पत्रकार भी शामिल है, जिनका नाम है अभय यादव, जो खास किरदार निभा रहे हैं। खासबात है कि इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट विदर्भ से ही है। फिल्म के सीन विदर्भ, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में शूट हुए हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ड्रग्ज का काला कारोबार फैलाया जा रहा है। जो युवाओं को बरबादी की कगार पर धकेल रहा है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई इलाके में इसकी शूटिंग हुई है। फिल्म का संगीत देवेंद्र राठोड और बाबा जागीरदार ने तैयार किया है। इसमें मशहूर गायक मोहम्मद अजीज और देव राठोड ने गीत गाए हैं। ऋषि मरास ने प्रोडक्शन की बागडोर संभाली है। कमलजीत मरास फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं। ट्विंकल स्टार क्रिएशन के बैनर तले फिल्म बनी है। 

Created On :   15 Sept 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story