- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ट्रेन रद्द फिर भी रेलवे प्रबंधन...
ट्रेन रद्द फिर भी रेलवे प्रबंधन यात्रियों को दे रहा सफर का एडवांस टिकट
डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेल यात्रियों के साथ हो रहे छलावे का ताजा मामला टिकट बिक्री में सामने आया है। रेलवे प्रबंधन ने एक ओर न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) में एनआई वर्क के कारण 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शहडोल से गुजरने वाली 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दूसरी ओर इन्ही रद्द ट्रेनों मे से एक नर्मदा एक्सप्रेस 18234 में 3 अक्टूबर को यात्रा के लिए टिकट जारी किये जाने का मामला सामने आया है। एक यात्री ने बताया कि 20 सितंबर को बुढ़ार से इंदौर के लिए टिकट ली और रेलवे प्रबंधन द्वारा 6 यात्रियों के कन्फर्म टिकट दिया गया। बाद में इस अवधि में ट्रेन रद्द होने की सूचना पर यात्री ने सवाल किया कि टिकट निरस्त करवाने के दौरान निरस्त शुल्क कटौती में होने वाली नुकसान की भरपाई कौन करेगा।
यात्रियों को ऐसे नुकसान
- ऑनलाइन यात्रा टिकट बनवाने पर बैंक अलग से शुल्क काट लेती है, बाद में यात्री की टिकट केंसिल भी होती है तो बैंक में कटी शुल्क की वापसी नहीं होती।
- रेलवे प्रबंधन द्वारा वेटिंग, आरएसी और कन्फर्म टिकट केंसिल करवाने पर अलग-अलग कटौती राशि निर्धारित की गई है, इसमें यात्रियों को नुकसान होगा।
- रेल यात्रियों ने कहा कि 16 सितंबर से ट्रेनें निरस्त है फिर 20 सितंबर को टिकट कैसे जारी हो रहा। यात्री अंजाने में टिकट ले रहे हैं, बाद में उन्हे परेशानी होगी।
Created On :   23 Sept 2022 2:15 PM IST