कैंप में 10 राज्यों की 20 कला शैलियों की दी जाएगी ट्रेनिंग, 20 से आयोजन

Training of 20 art styles of 10 states will be given in camp
कैंप में 10 राज्यों की 20 कला शैलियों की दी जाएगी ट्रेनिंग, 20 से आयोजन
कैंप में 10 राज्यों की 20 कला शैलियों की दी जाएगी ट्रेनिंग, 20 से आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 20 से 26 मई तक ग्रीष्मकालीन हस्तकला तथा चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन केंद्र परिसर में किया जा रहा है। कार्यशाला में भारत के कुल 10 राज्यों से 20 विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। ये विशेषज्ञ नागपुर के कला प्रेमियों को मधुबनी, वारली, चेरियल स्क्रोल, मांडना, सांझा, गौंड, म्हैसोर, सुरपुर, नाथद्वारा (कुंदनवार्क), फड, पट्ट, पामलिफ, सौरा, मुघल, कटपुतली, पेपरमेशी, तंजौर एवं समकालीन चित्र आदि विविध चित्र शैलियों का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला का समय दोपहर 3 से 5 तथा 5.30 से 7.30 रहेगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म केंद्र कार्यालय में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) उपलब्ध है।

राष्ट्रीय स्केटर मयूरेश नाईक सम्मानित
भारत सरकार के क्रीड़ा एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित रूरल गेम्स राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में कर्तव्य स्केटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्केटर मयूरेश नाईक को सम्मानित किया गया। भारतीय रूलर गेम्स एसोसिएशन द्वारा कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित स्पर्धा में उन्हें 1000 मीटर की स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 700 मीटर में रजत पदक, 500 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

मयूरेश केंद्रीय विद्यालय अजनी के द्वितीय कक्षा के छात्र है। यह अवार्ड उन्हें केन्द्रीय विद्यालय अजनी मध्य रेल नागपुर मंडल प्रबंधक सोमेश कुमार तथा मध्य रेल्वे नागपुर  महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।  इस अवसर पर सुधाकर राऊत, प्राचार्या के. सुजाता, उपप्राचार्य किरण मेंढे, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति  सदस्य प्रा. डॉ. राजेश नाईक, स्मृति आचार्य, किशोर वाघमारे,  दिनेश छपाने, संजीव कुमार भारद्वाज, संजय सलोडकर,  शीला सातपुते, राजेंद्र गंगाले, गोपाल चौधरी, कमलेश जोशी उपस्थित थे।

तन की शक्ति मन की शक्ति स्पोर्ट्स इवेंट्स
आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब द्वारा "तन की शक्ति मन की शक्ति" स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन रायसोनी कॉलेज के कैंपस में किया गया, जिसमें 3 से 5 आयु वर्ग के लिए ‘बम-बम बलून’, 6 से 8 आयु वर्ग के लिए ‘बिस्कुट टाइम, मेंढक रेस’, 9 से 12 आयु वर्ग के लिए ‘चेक द मैथ्स, ‘जलेबी ट्रिट’, 13 से 15 आयु वर्ग के लिए ‘पानी रे पानी और बोरा दौड़’ का आयोजन किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में धनश्री लेकुरवारे थीं। कार्यक्रम की को-ऑर्डिनेटर स्वाति चौरसिया थीं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा चौरसिया व कामिनी चौरसिया थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सरिता विजय, उपाध्यक्ष विनीता मोहन, शर्मिला गगन, पूनम निर्दोष, सचिव प्रतीक्षा रोहित, कोषाध्यक्ष अनुराधा, सह कोषाध्यक्ष सारिका का सहयोग था।

Created On :   9 May 2019 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story