- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Training of Returning Officer and Assistant Returning Officer on 08 December!
प्रशिक्षण: रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर का प्रशिक्षण 08 दिसंबर को!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेंगी। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा उनके सहायक अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि 08 दिसम्बर, 2021 को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनपद पंचायत शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया के लिए नियुक्त रिटर्निंग आफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सभी को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
तम्बाकू नियंत्रण कानून : शाजापुर जिले मे होगा तम्बाकू नियंत्रण कानून का प्रभावी क्रियान्वयन तम्बाकू नियंत्रण कानून समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!
जनजातीय महासम्मेलन: भोपाल के जनजातीय महासम्मेलन में शाजापुर जिले से 2000 लोग शामिल होंगे!
कृषि विज्ञान केन्द्र: कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर में 25 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न!
प्रबंध निदेशक ने ली बैठक!: उज्जैन संभाग के शाजापुर में लागू होगी विद्युत प्रहरी योजना...- आपूर्ति में गुणोत्तर सुधार और राजस्व बढ़ाने के लिए प्रबंध निदेशक ने ली बैठक!
दैनिक भास्कर हिंदी: शाजापुर नगरीय सीमा में 7 अप्रैल रात आठ बजे से 58 घंटे के लिए लाकडाउन रहेगा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश!