पर्यावरण के प्रति जागरूक करने विद्यार्थियों को मिट्टी की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण

Training of students to make clay sculptures to make them aware of the environment
पर्यावरण के प्रति जागरूक करने विद्यार्थियों को मिट्टी की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण
पुरस्कार देगी बीएमसी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने विद्यार्थियों को मिट्टी की मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए मुंबई महानगर पालिका अपने स्कूलों के विद्यार्थियों को मिट्टी की गणेशमूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दे रही है। इस अभियान के तहत कुल 360 इच्छुक विद्यार्थियों का चुनाव कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। अच्छी मूर्तियां बनाने वाले सात विद्यार्थियों का चुनाव किया गया है जिन्हें महानगर पालिका पुरस्कार भी देगी। दरअसल मुंबई मुंबई महानगर पालिका शिक्षा विभाग ने पर्यावरण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए कुछ वर्षों पहले उन्हें मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू किया था लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान यह संभव नहीं हो पाया। दो साल बाद जब कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदियां पूरी तरह खत्म कर दी गईं हैं। बीएमसी ने एक बार फिर विद्यार्थियों को मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए प्रशिक्षण देने का फैसला किया। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चयन किया गया और फोर्ट, लोअर परेल, कांदिवली, अंधेरी, घाटकोपर, कुर्ला इलाकों में छात्र छात्राओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जानेमाने मूर्तिकार उदय डावल ने सात सबसे अच्छी मूर्तियां बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया है। अक्षरा वर्मा नाम की वरली की छात्रा को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है जबकि रागिनी जैस्वार, ज्योति महतो दूसरे और तीसरे पुरस्कार की विजेता घोषित की गईं हैं। मुंबई महानगर पालिका भले ही विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है लेकिन प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर तीन साल पहले लगी पाबंदी पर वह महानगर में अब भी सख्ती से अमल नहीं करा पा रही है।     
 

Created On :   28 Aug 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story