- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल जीवन मिशन अंतर्गत हुआ प्रशिक्षण
जल जीवन मिशन अंतर्गत हुआ प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. ने किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीन कार्यरत की रिसोर्स सेन्टर सृष्टि संस्था द्वारा कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर अपने उद्बोधन में ग्राम जल स्वच्छता समितियों के गठन और समितियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही जल स्वच्छता के आयामों में जनभागीदारी बढाने के विषय पर विचार व्यक्त किए। सहायक यंत्री गौरव सर्राफ द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी गई और जनभागीदारी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इससे हितग्राहियों में स्वामित्व की भावना का विकास होता है। समर्थन संस्था के आशीष विश्वास ने जल प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षक आनंद शर्मा ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और ग्राम जल स्वच्छता समितियों के गठन के उद्देश्य से अवगत कराया। नल जल योजना के संचालन, संधारण और रखरखाव में ग्राम जल और स्वच्छता तदर्थ समितियों की भूमिका और कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। भरतलाल कुशवाहा ने जल गुणवत्ता के महत्व और फील्ड टेस्ट द्वारा जल का परीक्षण करना सिखाया। उन्होंने अशुद्ध जल से होने वाले बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी। प्रशिक्षकों द्वारा सामुदायिक भागीदारी व सामुदायिक निगरानी एवं प्रबंधन ग्रे वाटर मैनेजमेंट पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस ग्राम पेयजल समितियों को ग्राम जरधोवा का एक्सपोजर विजिट भी कराया गया।
Created On :   27 Aug 2022 4:13 PM IST