3 मई तक ट्रेनें रद्द, बाद की बुकिंग भी अगले आदेश तक बंद

Trains canceled til 3rd May, bookings also closed until further orders
3 मई तक ट्रेनें रद्द, बाद की बुकिंग भी अगले आदेश तक बंद
3 मई तक ट्रेनें रद्द, बाद की बुकिंग भी अगले आदेश तक बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की अवधी बढ़ाकर 3 मई तक की गई। इसके साथ ही अब रेलवे प्रशासन ने भी सभी यात्री ट्रेनें भी 3 मई तक रद्द कर दी गई है। जिसमें प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोंकण रेलवे आदि शामिल हैं। इसके साथ ही 3 मई के बाद की बुकिंग भी अगले आदेश तक बंद कर दी गई है।

रद्दीकरण और रिफंड

यूटीएस और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) सहित बुकिंग के सभी टिकट काउंटर अगले आदेश तक सस्पेंड रहेंगे। अगले आदेश आने तक 3 मई के बाद ई टिकट सहित किसी भी प्रकार की कोई बुकिंग नहीं की जाएगी। रद्द की गई ट्रेनों के टिकटों की पूरी कीमत लौटाई जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग किए गए टिकटों का पूरा रिफंड अपने आप ही रेलवे द्वारा ग्राहकों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। काउंटर पर बुकिंग करने वाले टिकटों का रिफंड अगले 90 दिन यानि 31 जुलाई तक लिया जा सकेगा।

मालगाड़ी और पार्सल ट्रेनें चलेंगी

रद्दीकरण के समय में मालगाड़ी और पार्सल ट्रेनें लगातार चलती रहेंगी। सभी जोन में स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 25 अप्रैल तक विशेष पार्सल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 
 

Created On :   15 April 2020 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story