बाघों की मौत एवं अन्य विवादों में घिरे फील्ड डायरेक्टर किया जाए स्थानांतरण

Transfer of field director surrounded by tigers death and other controversies
बाघों की मौत एवं अन्य विवादों में घिरे फील्ड डायरेक्टर किया जाए स्थानांतरण
पन्ना बाघों की मौत एवं अन्य विवादों में घिरे फील्ड डायरेक्टर किया जाए स्थानांतरण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। लगातार बाघों की मौत एवं अन्य विवादों से घिरे पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का मध्यप्रदेश शासन वन विभाग भोपाल के द्वारा 29 अगस्त 2022 को स्थानांतरण के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। जो ०1 सितंबर 2022 से प्रभावशील होगा। उन्हें पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एवं मुख्य वन संरक्षक के पद से स्थानांतरित कर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक सिंह परियोजना शिवपुरी में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ रहने का आदेश जारी किया गया है। विदित हो कि लगातार हो रही बाघों की मौत के कारण वन्य प्राणी प्रेमी निराश थे और लगातार विरोध कर रहे थे। हाल ही में अकोला के टूरिस्ट गाइड द्वारा एक बाघ शावक के लापता होने संबंधी मामला उठाया गया था जिस पर जांच के बजाय टूरिस्ट गाइड को ही पार्क से निकालने से फील्ड डायरेक्टर की कार्यप्रणाली पर और सवाल खड़े होने लगे वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों में भी इनकी कार्यप्रणाली शून्य बताई गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस से लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना के बाद जन्मे पहले बाघ शावक का जन्मदिन हो या अन्य कोई कार्यक्रम क्षेत्र संचालक द्वारा कोई रुचि नहीं लेने से पर्यावरण प्रेमी और वन्यप्राणी प्रेमी निराश थे जो आज स्थानांतरण से प्रसन्न बताए जा रही हैं। 

Created On :   31 Aug 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story