नीति आयोग की तर्ज पर बनेगा महाराष्ट्र में परिवर्तन संस्थान

Transformation Institute will be built in Maharashtra on the lines of NITI Aayog
नीति आयोग की तर्ज पर बनेगा महाराष्ट्र में परिवर्तन संस्थान
सैद्धांतिक मंजूरी नीति आयोग की तर्ज पर बनेगा महाराष्ट्र में परिवर्तन संस्थान

डिजिटल डेस्क, मुंबई, केंद्र सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार राज्य के लिए परिवर्तन संस्थान बनाएगी। उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर के साथ एक बैठक हुई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘नीति आयोग की तर्ज पर प्रदेश में परिवर्तन संस्थान स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री शिंदे ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इस संस्थान के जरिए राज्य में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन के लिए काम किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल जल्द ही इस बारे में फैसला लेगा।’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में संपत्ति विमुद्रीकरण, कृषि क्षेत्र में ब्लॉक चेन तकनीकी का उपयोग, इलेक्ट्रिक वाहन नीति और अपारंपरिक ऊर्जा के अधिक इस्तेमाल पर चर्चा हुई है। 

स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में परिवर्तन के लिए ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल पर भी बात हुई है। नीति आयोग से ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।’  उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नीति आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों के आंकड़ों के अध्ययन के लिए तंत्र विकसित किया है। इसके आधार पर एक विभाग के आंकड़े को दूसरे विभाग के आंकड़ों के साथ साझा कर सामूहिक अध्ययन किया जा सकेगा। इस व्यवस्था को राज्य में भी शुरू किया जाएगा। उदाहरण के रूप में किसी विभाग को डायरिया जैसी बीमारी फैलने के बारे में जानकारी होती है जबकि दूसरे को दूषित पानी की जगह पता होती है लेकिन दोनों विभाग एक- दूसरे से अपने आंकड़े साझा नहीं करते हैं। यदि ऐसा हो जाए तो समस्या के निपटारे में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

 

Created On :   19 Sept 2022 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story