- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परिवहन निगम की 6713 वर्ग मीटर जमीन...
परिवहन निगम की 6713 वर्ग मीटर जमीन अंततः समदड़िया बिल्डर्स को
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविल लाइंस स्थित सड़क परिवहन निगम के बंद पड़े संभागीय कार्यालय की जमीन की पाँचवीं बार हुई नीलामी में जबलपुर के समदड़िया बिल्डर्स ने सर्वोच्च बोली लगाई है। इससे पहले चार बार हुई नीलामी किसी न किसी वजह से रद्द हो गई थी।
मप्र लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने पिछले दिनों नीलामी प्रक्रिया आयोजित की थी, जिसमें 6713.01 वर्ग मीटर जमीन को नीलाम किया जाना था। इस बार समदड़िया बिल्डर्स ने ऑनलाइन नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर जमीन हासिल कर ली। मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम के संभागीय कार्यालय की ये जमीन काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र सुभाषचंद्र बैनर्जी वार्ड (सिविल लाइंस) में स्थित है। इस जमीन की सबसे पहले नीलामी 29 दिसंबर 2021 को हुई थी। इसके बाद एक के बाद एक चार बार और नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाती रही। अब जबकि समदड़िया बिल्डर्स ने ये जमीन नीलामी के जरिए हासिल कर ली है और उसके बाद की प्रक्रिया भी पूरी हो गई तो ये माना जा रहा है कि मप्र लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का वित्त जुटाने का उद्देश्य भी पूरा होगा।
Created On :   22 Dec 2022 3:00 PM IST