- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लिफ्ट के चैनल गेट में फंस गया था...
लिफ्ट के चैनल गेट में फंस गया था सिर, सभागृह संचालक दंपति सहित 4 पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नाबालिग की मौत के लिए जिम्मेदार अनुसया मंगल सभागृह के संचालक दंपति सहित चार लोगों के खिलाफ सोमवार की रात नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। नंदनवन थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में लिफ्ट के चैनल गेट में गर्दन फंसने से नाबालिग की मौत हो गई थी। उसका नाम वाठोड़ा, संघर्ष नगर निवासी सुजल दिलीप कुमार गुप्ता (16) था। उसके पिता मजदूरी करते हैं। घर में छोटी सी किराने की दुकान है।
खुलासे में त्रुटियां उजागर
जांच के दौरान सुजल की मौत के लिए सभागृह संचालक संजय काले, उसकी पत्नी जयश्री, सभागृह का प्रबंधक हरीश पिल्ले और कैटरिंग ठेकेदार कन्हैया पटेल के जिम्मेदार होने का खुलासा हुआ। जिस लिफ्ट में यह हादसा हुआ, उसका फिक्स दरवाजा नहीं है। अस्थायी तौर पर चैनल गेट है, लेकिन वह भी ठीक से नहीं लगता है। लिफ्ट मैन की भी व्यवस्था नहीं है। नाबालिग होने के बावजूद सुजल से काम लिया जा रहा था। इस कारण सुजल की मौत के लिए उक्त लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया। सोमवार की रात सहायक निरीक्षक अश्विनी काले ने प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।
20 नवंबर 2021 को दिन में साढ़े 11 बजे के दौरान नंदनवन सीमेंट रोड स्थित अनुसया मंगल कार्यालय में कैटरिंग का सामान लिफ्ट से ऊपर-नीचे ले जाते वक्त सुजल की गर्दन अचानक लिफ्ट के चैनल गेट में फंस गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गर्दन तथा सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे तत्काल निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उपचार के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के कारण शादी समारोह में हड़कंप मच गया। प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज िकया गया था।
Created On :   24 Nov 2021 4:18 PM IST