- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- टीकमगढ़ से दिल्ली तक 190 रुपए में...
टीकमगढ़ से दिल्ली तक 190 रुपए में सफर, 105 रुपए में ग्वालियर
जनरल कोच में सीट आरक्षण से 15 रुपए बढ़ा किराया, अन्य क्लास में रहेगा यथावत
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार 12 सितंबर से 105 रुपए में ग्वालियर और 190 रुपए में नई दिल्ली तक टीकमगढ़ से रेल सफर कर सकेंगे। पहले ट्रेन की शुरुआत 27 अप्रैल से की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी। अब यात्रियों को जनरल कोच में आरक्षित सीट के कारण 15 रुपए किराया अधिक देना पड़ेगा। अन्य क्लास में किराया पूर्व अनुसार रहेगा।
बहुप्रतीक्षित खजुराहो-कुरुक्षेत्र रेलसेवा का शुभारंभ शनिवार को होगा। ट्रेन शुरू होने से पहले ही तीन दिन के स्लीपर कोच फुल हो गए हैं। एनसीआर झांसी के अनुसार कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन (01841) 12 सितंबर से खजुराहो और 13 सितंबर से ट्रेन (01842) कुरुक्षेत्र से पटरी पर दौड़ेगी। खजुराहो से शाम 6:35 बजे चलकर रात 8:43 पर टीकमगढ़ से निकलकर अगले दिन सुबह 8:25 बजे ह.निजामुद्दीन पहुंचेगी। छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के रास्ते प्रतिदिन चलाई जाएगी। ट्रेन में 2 एसएलआर कोच, 10 जनरल कोच, 5 स्लीपर, 2 थर्ड एसी कोच, 2 द्वितीय श्रेणी एसी कोच और 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच रहेंगे। जनरल कोच में सीट आरक्षण मिलने के कारण अप्रैल की अपेक्षा 15 रुपए किराया बढ़ाया गया है।
प्रमुख स्टेशनों का श्रेणीवार किराया
स्टेशन 1 एसी 2 एसी 3 एसी स्लीपर जनरल
कुरुक्षेत्र 2485 1485 1040 385 230
नईदिल्ली 2100 1260 885 325 190
मथुरा 1645 985 695 255 155
आगरा 1465 880 620 230 140
ग्वालियर 1175 710 505 180 105
दिल्ली तक 325 रुपए में स्लीपर का सफर
रेलवे की सूची के अनुसार सामान्य श्रेणी में खजुराहो से कुरुक्षेत्र का किराया 255 रुपए निर्धारित किया गया है। टीकमगढ़ से कुरुक्षेत्र का किराया 230 रुपए लगेगा। टीकमगढ़ से नई दिल्ली तक 190 रुपए, मथुरा 155, आगरा 140, ग्वालियर 105 और झांसी का किराया 80 रुपए देना होगा। स्लीपर क्लास में टीकमगढ़ से कुरुक्षेत्र का 385, नई दिल्ली 325, मथुरा 255, आगरा 230, ग्वालियर 180 और झांसी तक 145 रुपए किराया देकर सफर कर सकेंगे। एसी कोच का प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी अनुसार किराया तय किया गया है।
Created On :   12 Sept 2020 3:41 PM IST