महाराष्ट्र में यात्रा अनुमति अभी नहीं- उद्धव, फडणवीस ने नेतृत्व पर उठाए सवाल

Travel permission not yet in Maharashtra
महाराष्ट्र में यात्रा अनुमति अभी नहीं- उद्धव, फडणवीस ने नेतृत्व पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र में यात्रा अनुमति अभी नहीं- उद्धव, फडणवीस ने नेतृत्व पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य के भीतर लोगों को यात्रा की अनुमति व्यवस्थित रूप से ध्यान देने के बाद ही दी जाएगी जिससे कि राज्य के ऑरेंज और ग्रीन जोन में खतरा न बढ़ने पाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन का सख्ती से पालन करने के कारण अप्रैल महीने में मरीजों की संख्या बढ़ी नहीं है अब मई महीने के आखिरी तक हम सभी लोगों को मिलकर कोरोना महामारी को फैलने से रोकना है। गुरुवार को कोरोना संकट को लेकर मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। 

प्रवासी मजदूरों के लिए मुंबई से ट्रेन शुरु करने मिली अनुमति

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई से भी प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनों को शुरू करने के लिए मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद और मालेगांव में कंटेनमेंट जोन को अधिक चुस्त बनाने की जरूरत है। इसके लिए जनप्रतिनिधि सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए बीकेसी, वरली और रेसकोर्स समेत दूसरे स्थानों पर आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों पर सरकार गंभीरता से संज्ञान लेगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सभी लोगों की एकजुटता से कोरोना संकट को दूर किया जाएगा। 

फसल कर्ज उपलब्ध कराने का प्रयास-अजित पवार  

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि जिन किसानों को राज्य  सरकार की कर्ज माफी का फायदा नहीं हुआ है ऐसे किसानों को फसल कर्ज उपलब्ध कराने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बातचीत शुरू है। अजित ने कहा कि राज्य में ज्वारी और मक्का खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार राज्य में किसानों से 25 हजार मीट्रिक टन ज्वारी और 15 हजार मीट्रिक टन मक्का खरीदी जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ फसल की बुवाई के लिए बीज और खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। 

स्वास्थ्य की परिस्थिति पर ध्यान दें सरकार - फडणवीस

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार को मुंबई और राज्य में स्वास्थ्य की परिस्थिति पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को कोरोना की बीमारी नहीं हुई है उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। ऐसे मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए डैश बोर्ड तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में समूहवार विभिन्न उद्योग शुरू करने का प्रयास किया जाए। फडणवीस ने कहा कि राज्य के 20 से 25 हजार प्रवासी मजदूर पैदल अपने गांव की ओर निकले हैं। इसलिए केंद्र सरकार से अधिक से अधिक ट्रेनों की मांग करनी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार के साथ खड़ी रहेगी। हमारी ओर से राजनीति नहीं होगी।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि कोंकण के लोगों को गांव जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। उन्होंने संपत्ति कर, उपकर वसूली स्थगित करने की मांग की। शेकाप के विधायक जयंत पाटील ने कृषि आधारित उद्योगों को मदद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कृषि कर्ज वितरण का व्यवहार ठप्प है। इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिया जाना चाहिए। बहुजन विकास आघाडी के प्रमुख व विधायक हितेंद्र ठाकुर ने कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार को जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय कुछ लोकल ट्रेनें शुरू होनी चाहिए। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि दैनिक मजदूर, रिक्शा और हाथगाड़ी चालकों के कर्ज को पुनर्गठित किया जाए। मजदूरों को न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए। 

एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलिल ने कहा कि गैर कोरोना ग्रस्त मरीजों की अनदेखी हो रही है। औरंगाबाद में बड़े निजी अस्पतालों में मरीजों में काफी पैसे वसूले जा रहे हैं। औरंगाबाद मनपा ने 4 करोड़ रुपए खर्च करके अस्पताल बनाया है लेकिन वेतन कम होने से विशेषज्ञ डॉक्टर काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। औरंगाबाद में 14 करोड़ रुपए खर्च करके घाटी अस्पताल में इमारत बनकर तैयार है। लेकिन मानव संसाधन नहीं हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक अबू आजमी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को गांव भेजने के लिए पुलिस के बजाय किसी सामाजिक संगठन को जिम्मेदारी दी जाए। पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे ने प्रवासी मजदूरों को अपने गांव जाने के लिए मुंबई, कुर्ला, मुंबई सेंट्रल और दादर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनें छोड़ने की मांग की। 

माकपा के नेता अशोक ढवले ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग शब्द के बजाय शारीरिक अंतर शब्द का प्रयोग किया जाए। 

देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर उठाए सवाल

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। गुरुवार को मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रशासन से अधिकारियों में समन्वय नजर नहीं आ रहा है। राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता और मुंबई मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी के बीच तालमेल का अभाव है। नागपुर में पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय और मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे के बीच समन्वय नहीं है। पुणे में मनपा आयुक्त, पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर के बीच तालमेल का अभाव है। ऐसे में राजनीतिक नेतृत्व (मुख्यमंत्री) को सामने आकर अफसरों में समन्वय स्थापित करना चाहिए। राजनीतिक नेतृत्व बड़े पैमाने पर फैसले लेते हुए नजर आना चाहिए। अधिकारियों में समन्वय बनाने की मांग की है। फडणवीस ने कहा कि कोरोना संकट में विपक्ष किसी तरह की राजनीति नहीं करेगा लेकिन सत्ताधारी दल के नेतृत्व को भी अपने नेताओं को समझाना चाहिए कि हर बार केंद्र सरकार पर सवाल नहीं उठाए। केंद्र सरकार महाराष्ट्र को हर संभव मदद कर रही है। 

एसटी से भेजा जाएगा घर - परब

लॉकडाउन के चलते राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे लोगों को एसटी की बसों से उनके गांवों में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। गुरुवार को राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को गांवों में भेजने के लिए सूची बनाई जाती है। इसी तरह राज्य में फंसे लोगों को एक जिले से दूसरे में जाने के लिए एक प्रक्रिया तय की जाएगी। 

भंडारी का देशमुख पर पलटवार 

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पलटवार किया है। भंडारी ने से पूछा है कि अगर रेलवे टिकट नहीं बेज रहा है तो प्रवासी मजदूरों से किराए का पैसा कौन ले रहा है। इससे पहले बुधवार को देशमुख ने कहा था कि रेलवे मंत्रालय को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का 85 प्रतिशत खर्च का वहन करने के संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्रेनों के किराए खर्च का वहन करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। 

Created On :   7 May 2020 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story