ट्रैवल्स की बस खाई में गिरी- 32 घायल, पिकनिक मनाने जाते वक्त हादसा

Travels bus fell into ditch - 32 injured, accident while going for picnic
ट्रैवल्स की बस खाई में गिरी- 32 घायल, पिकनिक मनाने जाते वक्त हादसा
नागपुर ट्रैवल्स की बस खाई में गिरी- 32 घायल, पिकनिक मनाने जाते वक्त हादसा

डिजिटल डेस्क, हिंगना। नागपुर-वर्धा रोड पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। निजी ट्रैवल्स की बस खाई में गिर गई। बस में हॉलेक्स कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी सहित 32 लोग सवार थे। सभी के घायल होने की सूचना है, जिसमें करीब 5 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी वर्धा जिले के रिधोरा डैम पर पिकनिक मनाने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। हादसे का पता चलते ही पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडित और हिंगना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। घायलों को विभिन्न अस्पताओं में पहुंचाया गया। विधायक समीर मेघे ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली। घायल सुहासिनी नेहते की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

महिलाओं की संख्या ज्यादा

सुबह परमात्मा एक नामक ट्रैवल्स की बस क्र.एमएच 40 एटी 0219 से कूकर बनाने वाली कंपनी हॉलेक्स के 32 लोग, जिसमें कुछ अधिकारी और कर्मचारी वर्धा जिले के (बोरधरन) रिधोरा डैम पर पिकनिक मनाने जा रहे थे। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। खाने-पीने का आयोजन होने से आचारी को भी साथ में लिया गया था। करीब 11 बजे पेंढरी घाट के मोड़ पर चालक लहु राऊत (32) अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में जा गिरी। इससे चालक समेत लगभग 32 लोग घायल हो गए। इसमें 5 से 7 लोगों की हालत नाजुक बताई गई है।

कांच फोड़कर बाहर निकाला

पेंढरी, देवली और काजली के ग्रामीणों तथा कुछ राहगीरों ने बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों से घायलों को लता मंगेशकर अस्पताल, हिंगना ग्रामीण अस्पताल और शालिनीताई मेघे अस्पताल में ले जाया गया। घायलों में गीतांजलि तायवाडे, पूनम चौधरी वाड़ी, अनुराधा कालबांडे सीआरपीएफ गेट, शिखा बोरकर कामठी, अर्चना बडोले, रंजना बडघरे, ज्योति नाईक, विभा रामटेके, साधना भुजाडे, सुनीता आंभोरे, कल्पना भांदककर, डॉ. इंदिरा सोमकुंवर, अनिल डोंगरे, राहुल गडलिंग सभी नागपुर निवासी आदि घायल हैं। उनमें से 5 से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसे का पता चलते ही अपराध शाखा के मुखिया चिन्मय पंडित, हिंगना थाने के िनरीक्षक विशाल काले आदि दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। विधायक समीर मेघे ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया है।


 

Created On :   17 Sept 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story