- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल कोचों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने...
रेल कोचों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने का काम एक सप्ताह में हो जाएगा पूरा
हॉस्पिटल के वॉर्ड का दिया जा रहा रूप, चिकित्सकीय उपकरणों के साथ ट्रेंड स्टाफ की लगेगी ड्यूटी
डिजिंटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के त्वरित इलाज के लिए पमरे के मुख्यालय जबलपुर के कोचिंग डिपो में रेल कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है जिसे आने वाले एक सप्ताह के दौरान आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित कर लिया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर में तीन सामान्य श्रेणी के कोचों को चलित अस्पताल में तब्दील करने का काम शुरू हो चुका है जिसमें तीनों कोचों को मिनी हॉस्पिटल के वार्ड का रूप दिया जा रहा है। ट्रेन के कोच की मिडिल बर्थ को हटाकर केबिन बनाया जा रहा है ताकि जगह ज्यादा निकाली जा सके और कोरोना से संक्रमित मरीज के लिए चिकित्सकीय उपकरणों को बेहतर तरीके से सुव्यवस्थित किया जा सके। गौरतलब है िक जबलपुर मंडल में 30 कोचों को चलित वार्ड बनाने का काम किया जा रहा है।
वॉर्ड में मेडिकल स्टाफ व दवाइयाँ होंगी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिहाज से तीन सामान्य श्रेणी के कोचों को हॉस्पिटल के वार्ड के समान रूप दिया जा रहा है ताकि मरीजों को अस्पताल में इलाज कराने का अहसास हो। बताया जा रहा है कि प्रत्येक कोच में कुल 8 वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 7 वार्डों में मरीजों को भर्ती किया जाएगा। वहीं आठवाँ वार्ड डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ के लिए होगा। इसी वार्ड में मेडिकल स्टोर की भी व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के अनुसार रेल कोचों में खिड़कियों पर मच्छरदानी लगाई जाएगी, बॉटल्स के लिए ऊपर स्टैंड लगाए जाएँगे, दो रंगों के डस्टबिन रखे जाएँगे। साथ ही ऐसा डेकोरेशन किया जाएगा, जिसे देखकर मरीज को अच्छा लगे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह डीआरएम संजय विश्वास ने कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को जल्द से जल्द रेल कोचों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे।
Created On :   6 April 2020 2:29 PM IST