- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इलेक्ट्रिक इंजन से किया 121 किमी...
इलेक्ट्रिक इंजन से किया 121 किमी घंटे की गति से ट्रायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर देवराग्राम से मझौली स्टेशन के मध्य 8.278 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत्त) मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान देवराग्राम से मझौली के बीच दोहरीकरण लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से 121 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेलखंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण तथा सिगनलिंग आदि का निरीक्षण किया और उनके कार्य क्षमता को गहनता से देखा। देवराग्राम से मझौली के बीच रेलखण्ड पर 4 घुमावदार कर्व एवं 2 बड़े ब्रिज, 6 छोटे ब्रिज और 4 सीमित ऊँचाई सबवे (आरयूबी) का निर्माण कार्य किया गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 2021-22 में दोहरीकरण व तिहरीकरण का कुल 88 किमी का कार्य पूरा कर लिया गया है।
अब रेल इंजनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
जबलपुर रेल मंडल द्वारा ट्रेनों की सुरक्षा को मजबूत करने एवं इनकी निगरानी करने के लिए रेल इंजनों में क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जबलपुर मंडल के विद्युत लोको शेड कटनी में 14 लोको (इंजनों) में इसे लगाकर रिकॉर्डिंग प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि इन कैमरों से लोको में उपस्थित क्रू मेम्बर्स की आवाज भी रिकॉर्ड की जाएगी। कैमरों से रेल लाइन के ऊपर की विद्युत लाइन की मॉनिटरिंग ज्यादा अच्छे से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इनसे क्रू सतर्कता के साथ ही ट्रैक की गतिविधि आदि का रिकॉर्ड भी बनाया जा सकेगा।
Created On :   8 Sept 2021 2:07 PM IST