- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिला प्रशासन की पहल : ब्लड डोनर एप...
जिला प्रशासन की पहल : ब्लड डोनर एप का हुआ ट्रायल, अब लॉन्चिंग की तैयारी
डिजिटल डेस्क,कटनी। खून की दलाली को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अच्छी पहल की है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जीवन रक्षक एप तैयार कराकर ट्रायल किया है। जीवन रक्षक एप को रक्त दाता प्ले स्टोर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। साफ्टवेयर कंपनी के इंजीनियर रामगोविंद ने बताया कि एप में ब्लड डोनर को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके साथ ही ब्लड ग्रुप के हिसाब से रक्त की उपलब्धता ऑन लाइन होगी।
OTP से होगा वेरीफिकेशन
जीवन रक्षक एप में रजिस्ट्रेशन के लिए रक्तदाता को OTP से वेरीफिकेशन कर रजिस्टर करना होगा। रक्तदाता कॉल और मैसेज के आप्शन को भी चुन सकता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान नोटिफिकेशन का भी रक्तदाता माध्यम सिलेक्ट कर सकता है। ब्लड बैंक में उपलब्ध रक्त की भी ऑनलाइन डिटेल उपलब्ध होगी। डॉक्टरों द्वारा खून की जरूरत के हिसाब से रक्तदाता को ऑनलाइन मैसेज के जरिए रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद रक्तदाता का एकाउंट एक्टिव हो जाएगा। इतना ही नहीं जीवन रक्षक एप ब्लड डोनर को ब्लड ग्रुप के हिसाब से सर्च कर नोटिफिकेशन भेजेगा।
जरूरतमंदों को मिलेगी मदद
ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता और कब कहां और किसे दिया गया है। इसके साथ ही एक्सचेंज मेें कितना ब्लड वापस लिया गया है। इसकी जानकारी मेनुअली होने से अनियमितता के आरोप लंबे समय से लग रहे थे। जीवन रक्षक एप में ऑन लाइन ब्यौरा उपलब्ध होने के साथ डोनर और स्टॉक की मात्रा भी ऑन लाइन होगी। इसके साथ ही डॉक्टरों के द्वारा रिमार्क करने के बाद ब्लड मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि लोक सेवक एप एवं दिव्यांगों के लिए सक्षम एप से सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन जीवन रक्षक एप लांच करने की तैयारी में है।
Created On :   12 Sept 2017 12:28 PM IST