- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वायुसेना में भर्ती के लिए आदिवासी...
वायुसेना में भर्ती के लिए आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षित करेगा ट्राइबल विभाग
डिजिटल डेस्क शहडोल । अनूपपुर में इस माह होने वाले वायु सैनिक भर्ती में अधिक से अधिक आदिवासी युवाओं को शामिल कराने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय होगा और इसमें लिखित व शारीरिक दोनों तरह की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने पं. एसनएन शुक्ला विवि के रजिस्ट्रार, जिले के समस्त शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य और शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि संस्थान में अध्ययनरत आदिवासी विद्यार्थियोंं जो अर्हता पूरी करते हैं और इस भर्ती रैली में शामिल होना चाहते हैं। उनका विभाग में पंजीयन करवाएं, ताकि उनको प्रशिक्षण देते हुए भर्ती में सम्मिलित कराया जा सके।
पहले अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी करेगा विभाग
आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए 1 फरवरी से 14 फरवरी तक छात्रों के पंजीयन किए जाएंगे। पंजीकृत अभ्यर्थियों की विभाग की ओर से लिखित परीक्षा 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 45 मिनट में 50 प्रश्न हल करने होंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही सात दिन का आवासीय प्रशिक्षण शहडोल में दिया जाएगा।
एक सप्ताह तक स्टेडियम में दिया जाएगा प्रशिक्षण
विभाग की ओर से परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एक सप्ताह तक शहडोल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले पुलिस विभाग से प्रशिक्षण की बात की गई थी, लेकिन वहां से सहमति नहीं मिलने के बाद यह प्रशिक्षण स्टेडियम में होगा और विभागीय पीटीआई और विषय विशेष छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। छात्रों के रुकने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था विभाग की ओर से की जाएगी। बाद में सभी को विभागीय वाहन में ही भर्ती स्थल तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय वायु सेना की ओर से अनूपपुर में 22 से 28 फरवरी के बीच वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती के लिए अभ्यर्थी सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षण पास करना होगा। शारीरिक परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों उसी दिन लिखित परीक्षा देनी होगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की कराएंगे तैयारी
विभाग की ओर से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत आदिवासी बच्चों को बोर्ड परीक्षा के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा के लिए स्पेशल कोचिंग दी जाएगी। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि अभी बच्चे 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। परीक्षा के बाद जो समय बचेगा, उसमें उनको नीट और एआईईईई के लिए कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग विभागीय शिक्षकों की ओर से ही दी जाएगी।
14 फरवरी तक किए जाएंगे पंजीयन
विभाग की ओर से छात्रों के पंजीयन किए जा रहे हैं। 14 फरवरी तक पंजीयन होंगे। इसके बाद पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 15 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण शहडोल में ही दिया जाएगा।
आरके श्रौती, सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग
Created On :   3 Feb 2020 3:17 PM IST