जल, जंगल, जमीन और वन प्राणियों के रक्षक है आदिवासी समाज

Tribal society is the protector of water, forest, land and forest creatures
जल, जंगल, जमीन और वन प्राणियों के रक्षक है आदिवासी समाज
जल, जंगल, जमीन और वन प्राणियों के रक्षक है आदिवासी समाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्राचीनकाल से आदिवासियों का जंगल एवं वन प्राणियों से गहरा लगाव रहा है। आदिवासी प्राचीनकाल से वन क्षेत्रों में निवास करते हुए जल, जंगल, जमीन और वन प्राणियों की रक्षा करते रहे है। इसे देखते हुए भारतीय संस्कृति में आदिवासियों को धरती पुत्र कहा गया है। आदिवासी बाहुल्य मध्यप्रदेश राज्य में 43 जनजाति समूह निवास करते है। जो मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या का 5वां हिस्सा है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में एक करोड़ 53 लाख के करीब जनजाति वर्ग की आबादी है।

Created On :   7 Sep 2020 8:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story