आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, तीनों गिरफ्तार

Tribal woman stripped and beaten, all three arrested
आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, तीनों गिरफ्तार
आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, तीनों गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  शहडोल । कोतवाली अंतर्गत ग्राम मझगवां में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस तब हरकत में आई जब मंगलवार को आदिवासी समाज के लोग एसपी के समक्ष पहुंचे और पूरी दास्तान सुनाई। एसपी सत्येन्द्र शुक्ला के निर्देश पर तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सत्येन्द्र शुक्ला के अनुसार महिला के बयान के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 व 354 भादंवि के तहत भी कार्रवाई की गई। आरोपी गणेश कोल, लालन कोल, जवाहर कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी घटना खैरहा थाना क्षेत्र में सामने आई है, जहां पुलिस कर्मी विजय महरा द्वारा नशे की हालत में आदिवासी वाहन चालकों अशोक कोल व राजेश कोल से मारपीट की गई। दोनों घटनाओं से आक्रोशित आदिवासी ग्रामीण थाने पहुंच विरोध जताया। आंदोलन की चेतावनी दी है। एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने आरक्षक विजय महरा को लाइन अटैच कर दिया है। एसडीओपी धनपुरी को जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों के साथ मौजूद 55 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ धान काटने खेत में काम करने गई थी। तभी गांव के ही गणेश कोल, लालन कोल, जवाहर कोल वहां पहुंचे, धान काटने से मना करते हुए विवाद शुरू कर दिया। महिला ने विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र तक कर दिया। परिजनों के विरोध के बाद भी तीनों उससे मारपीट करते रहे।
 पीडि़त महिला परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंची तो पुलिस कर्मी ने पैसों की मांग की। आरजू-मिन्नत के बाद आरोपियों के विरुद्ध महज मारपीट की सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। 
 

Created On :   14 Oct 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story