राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि

Tribute paid by observing 2 minutes silence on the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि
पन्ना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि

 डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं डॉक्टर गंगा प्रसाद आर्या, डॉक्टर डी.पी. प्रजापति, डीएलओ, अरुणेंद्र प्रताप सिंह, डीएमओ एवं डॉ. संजय अहिरवार डीएलसी की उपस्थििति मेंकुष्ठ हितग्राहियों एवं आमजन जनसमूह के सानिध्य में कुष्ठ दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ द्वारा कुष्ठ के संबंध में जाने-माने और अपनाएं से संबंधित रोग पहचान निवारण जानकारी  प्रदान कर रोग को समूल नष्ट करने संकल्प लिया गया। इस दौरान अंतर विभागीय अधिकारीगण एवं कुष्ठ शाखा के अधिकारी-कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कुष्ठ रोग निवारण एवं शहीद स्मृति दिवस पर जिला मलेरिया कार्यालय पन्ना परिसर में एक दिवसीय कुष्ठ रोगियों हेतु सुरक्षा जल तेल उपचार शिविर का आयोजन किया गया। साथ में एनटीडी दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजेश तिवारी के द्वारा सभी अतिथियों, अधिकारीगणों, हितग्राही, आमजन का आभार व्यक्त करते हुए अंतर विभागीय आमजन समन्वय हेतु अपील डीसीएम दीपक सिंह राजपूत द्वारा की गई। कार्यक्रम में शहरी मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठया, नवनीत नायक, देवेंद्र कुमार चौबे, एम.पी. अहिरवार, बलिराम भूमिया, मोहम्मद इदरीश खान उपस्थित रहे। 

Created On :   31 Jan 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story