आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की तिरंगा संकल्प रैली ४ को

Tricolor resolution rally of Azad Teacher Teachers Association on 4th
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की तिरंगा संकल्प रैली ४ को
पन्ना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की तिरंगा संकल्प रैली ४ को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पन्ना के जिला संयोजक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संघ के प्रॉतीय आव्हान पर ०4 सितम्बर दिन रविवार को समय दोपहर ०1 बजे से अपरान्ह ०3:30 बजे तक इन्द्रपुरी स्थित चन्द्रशेखर आजाद चिल्ड्रन पार्क से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक शान्तिपूर्ण तिरंगा रैली निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली सहित संवर्ग के अनेक लम्बित मामलों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पन्ना को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्री अवस्थी ने जिले के समस्त संघीय अध्यक्षों एवं सभी आम शिक्षकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाएं। 

Created On :   31 Aug 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story