अनियमित बसों से छात्रों को आवाजाही में परेशानी
डिजिटल डेस्क, खामगांव. पिंपलगांव राज, लाखनवाडा, ढोरपगांव यह खामगांव तहसील के बड़े ग्राम है। इन ग्रामो से बड़े पैमाने पर छात्र शिक्षा के लिए शहर में आते है। लेकिन लाखनवाडा, पिंपलगांव राजा, ढोरपगांव को आनेवाले खामगांव डिपो की बस समय पर पहुंचती नहीं। जिस कारण स्कुल, महाविद्यालय छुटने के बाद घर जाते समय-समय पर बस न मिलने से छात्रों को घर पहुंचते-पहुंचते रात हो जाती हैं। शाम की पांच बजे की बसफेरी रात सात बजे तक आती नहीं, जिस कारण भालेगांव बाजार, ढोरपगांव, पोरज, कालेगांव, आवार, अटाली, बोरी अडगांव, बोथा काजी, कुंबेफल आदि ग्रामों के छात्र बस समय पर न आने से परेशान हुए है।
कई बार बसफेरी अचानक रद्द की जाती है। उसकी किसी भी तरह की जानकारी छात्रों को रहती नहीं। बस न आने से छात्रों को पैदल या निजी वाहन से गांव जाना पड़ता है, खामगांव डिपो की यह बसों की अनियमितता के चलते छात्रों को तकलिफ सहन करनी पड़ रही है। बस फेरी समय पर छोड़े, ऐसी मांग नागरिक, अभिभावकों व्दारा की जा रही है। बस न मिलने पर अंधेरे में खड़ा रहना पड़ता छात्राओं को शाम पांच बजे आनेवाले बस सात बजे तक कई बार आती नहीं, जिस कारण स्कूल छुटने पर ग्रामीण परिसर के विविध जगह जाने के लिए लड़कियों को अंधेरे में बस की प्रतीक्षा करते ठहरना पड़ता है। ग्रामीण परिसर में बस आई नहीं तो पैदल या निजी वाहन से जाना पड़ता है।
Created On :   24 Jan 2023 2:34 PM IST