बेरोजगारी और महंगाई से परेशान युवक ने बना डाला देशी कूलर

Troubled by unemployment and inflation, a young man made a country cooler
बेरोजगारी और महंगाई से परेशान युवक ने बना डाला देशी कूलर
पन्ना बेरोजगारी और महंगाई से परेशान युवक ने बना डाला देशी कूलर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कोरोना काल के बाद एक तरफ जहां देश में महंगाई चौतरफा बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं के हाथ से रोजगार भी खिसक गए है। जिसकी वजह से बेरोजगारी से युवाओं को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण पन्ना जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर रानीबाग में देखने को मिला है। जहां पर एक युवक ने बेरोजगारी एवं महंगाई से परेशान होकर इस भीषण गर्मी के सीजन में परिवार वालो को ठंडी हवा देने के लिए देशी जुगाड़ कर कूलर बना डाला है। युवक ने ड्रम के अंदर मोटर फिटकर कम बिजली की खपत करने वाला कूलर बनाया है। जिसकी सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही हे। जानकारी के अनुसार पन्ना नगर के टगरा रानीबाग में रहने वाले युवक जुबेर खान एवं आगरा मोहल्ला निवासी राजा खान यह दोनो युवक कोरोना काल के पहले मेकेनिकल लाइन में काम कर रहे थे लेकिन कोरोना काल के बाद इन दोनों युवकों के हाथ से रोजगार चला गया और घर का खर्च चलाना तो दूर खुद के खर्च चलाने के लिए परेशानी होने लगी। इस भीषण गर्मी में घर में कूलर नही था इसलिए कुछ रूपए लेकर बाजार जाकर कूलर के दाम पूछें। जो 5 से 6 हजार रुपए बताए गए लेकिन जेब में इतने रूपए नहीं होने की बजह से कूलर लिए बिना घर मायूस होकर लौटना पडा। जिसके बाद दोनों युवकों ने ठान लिया कि कम खर्च में देशी कूलर क्यों न बना लिया जाए और घर में रखे ड्रम को काटकर कूलर बनाया। जिसमें मोटर फिट की गई और इसकी लागत कुल 1600 रुपये आई। इसके बाद परिवार वालो को देशी कूलर बनने के बाद अच्छी ठंडी हवा मिलने लगी। इस कूलर की खास बात यह है कि इसमें बिजली खपत भी बहुत कम है इसके अलावा यह मार्केट में मिलने वाले कूलरों से तेज हवा भी दे रहा है। 
 

Created On :   26 April 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story