टायर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक ने कूंदकर बचाई जान

Truck caught fire due to tire burst, driver saved his life by jumping
टायर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक ने कूंदकर बचाई जान
पन्ना टायर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक ने कूंदकर बचाई जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अन्तर्गत रैकरा गांव के पास अचानक तब हडकंप मच गया जब चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरा ट्रक धू-धूकर जलने लगा। चालक तथा क्लीनर द्वारा किसी प्रकार कूंदकर अपनी जान बचाई गई। स्थानीय लोगों ने सिमरिया थाना पुलिस तथा फायर बिग्रेड को आग बुझाने के लिए सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा ट्रक बुरी तरह से जल गया। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक दमोह से सीमेन्ट लादकर सतना जा रहा था। उसी दौरान रैकरा गांव के पास यह घटना घटित हुई। ड्राइबर द्वारा बताया गया कि चलते हुए ट्रक का टायर पंचर हो गया तथा सडक पर घर्षण होते ही आग लग गई।  

Created On :   14 Feb 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story