ट्रक ने मारी टक्कर,बाइक सवार  चार युवकों की मौत -नेशनल हाइवे पदमी चौराहा की घटना

Truck collision, four bike riders killed - National Highway Padmi intersection
ट्रक ने मारी टक्कर,बाइक सवार  चार युवकों की मौत -नेशनल हाइवे पदमी चौराहा की घटना
ट्रक ने मारी टक्कर,बाइक सवार  चार युवकों की मौत -नेशनल हाइवे पदमी चौराहा की घटना

डिजिटल डेस्क  मंडला। नेशलन हाइवे 30 महाराजपुर थाना अंतर्गतपदमी चौराहा में सुबह करीब 4.45 बजे अज्ञात ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे अमगवां निवासी युवक बाइक पर सवार होकर पदमी चौराहा हार्वेस्टर से गेंहू निकालने के लिए आये थे। यहां से गांव वापस जा रहे थे। तभी पदमी चौराहा में बिछिया से मंडला की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छिटक गये। उन्हें गंभीर चोट आई। घटना स्थल पर ही विजय पिता भगवान सिंह भदौरिया 18 वर्ष निवासी अमगंवा, दीपचंद्र पिता शैलकुमार ठाकुर 19 वर्ष निवासी अमगंवा और पुष्पेंद्र पिता गणेशालाल सिंगरौरे 19 वर्ष निवासी अमगवां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।यहां से घटना की सूचना हिरदेनगर चौकी पुलिस की दी गई। घायल राजकुमार पिता पन्नूलाल 16 वर्ष निवासी नयागांव ठेमी नरसिंहपुर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उपचार के दौरान दोपहर करीब 3 बजे घायल के दम तोड़ दिया। मृतकों के पीएम कराकर परिजनों को सोंप दिये गये है। पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए, 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना के बाद लापरवाह ट्रक चालक और वाहन का पता लगा रही है।
 

Created On :   13 April 2021 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story