प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, शार्ट-सर्किट से टीवी चैनल के कार्यालय में लगी आग

Truck collision with bus filled with migrant laborers
प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, शार्ट-सर्किट से टीवी चैनल के कार्यालय में लगी आग
प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, शार्ट-सर्किट से टीवी चैनल के कार्यालय में लगी आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो जाने से बस चालक की मौत हो गई, वहीं 54 मजदूर घायल हो गए।घटना नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोंढाली पुलिस स्टेशन से चार किमी दूरी स्थित सालई के पास गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात एक बजे हुई। दुमका (झारखंड) से मुंबई मेट्रो के काम के लिए प्रवासी मजदूरों को ले जा रही ट्रैवल बस क्रमांक बीआर 21-पी-0933 रात एक बजे कोलकाता से पुणे जा रहे लोहे के सामान से लदे ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी-23, ई-5633 से टक्कर हो गई। घटना  में बस चालक नंदलाल मंडल, मुकाम बरतांड, जिला धनबाद, झारखंड निवासी की मौके पर ही  मौत हो गई। बस में  सवार 54 मजदूरों को शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी कोंढाली के थानेदार श्याम गव्हाने को मिली। उसके बाद यातायात  पुलिस  के रवि बांबल, सुखदेव  धुलधुले  एवं  तुलसीदास चामोटे ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को कोंढाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर बिलाल पठान तथा उनके सहयोगियों  द्वारा घायलों का इलाज किया गया। मृतक बस चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए काटोल के ग्रामीण चिकित्सालय भेजा गया।

महिला सहित 4 की मौत

वहीं शहर में विविध स्थानों पर 4 लोगों की मौत हो गई। एक महिला ने जहर गटक लिया, जबकि 3 लोगों ने फांसी लगा ली। हुड़केश्वर, यशोधरा नगर, तहसील और वाठोड़ा थाने में आकस्मिक मृत्यु के मामले दर्ज किए गए हैं। जानकी नगर निवासी अजय गुणवंत घरडे (40) दुकान चलाता था। वह कैंसर से पीड़ित था। लॉकडाउन के दौरान समय पर कीमोथेरेपी नहीं होने से अजय की पीड़ा बढ़ गई थी। इससे त्रस्त होकर उसने गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खरबी जूनी बस्ती निवासी सूरज रामदास हजारे (30) ने भी किसी कारण फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। भानखेड़ा निवासी माधुरी धर्मेद्र साखरे 50 वर्ष नामक महिला की भी फांसी लगाने से मौत हो गई, जबकि पवन नगर निवासी दीपाली राजकेदार सूर्यवंशी (20) नामक महिला की जहर का सेवन करने से मौत हुई है।

शार्ट-सर्किट से टीवी चैनल के कार्यालय में लगी आग

अपराध संवाददाता| नागपुर. स्थानीय टीवी चैनल के कार्यालय में विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लग गई। दमकल के तीन वाहनों ने आग पर काबू पाई है। रामदासपेठ में माइल स्टोन नामक इमारत में स्थानीय टीवी चैनल यूसीएन का कार्यालय है। इमारत की छत पर चैनल की छतरी आदि उपकरण लगे हैं। शुक्रवार की सुबह 5:51 बजे अचानक केबल में शार्ट-सर्किट होने से केबल और छतरी धू-धू कर जलने लगे। घटना की सूचना  दमकल और बिजली विभाग दी गई। विद्युत आपूर्ति खंडित करने के बाद दमकल विभाग ने तीन वाहनों की मदद से 7.50 बजे आग बुझाने में सफलता पाई। हादसे में केबल, एसी और 15 नग पोर्ट पैनल जल गए हैं।


 

Created On :   22 Aug 2020 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story