- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बाल कटवाने जा रहे युवक को ट्रक ने...
बाल कटवाने जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत के बाद सडक़ पर हंगामा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र में बाइक से हेयर कटिंग कराने जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद सडक़ पर कुछ समय तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। ग्राम पड़रिया निवासी 18 वर्षीय विनोद बैगा अपने साथी के साथ बाइक से बाल कटाने सिंहपुर की ओर आ रहा था। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी-04-4973 बाईक सवार को कुचलते हुए फरार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकरी लगते ही मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने शव सडक़ पर रखकर कर विरोध जताया। मौके पर पहुंची सिंहपुर पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शव पीएम के लिए भेजा। घटना कारित ट्रक का पीछा कर बमरीरोड के पास जप्त कर चालक को हिरासत में लिया। ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   21 Oct 2022 5:20 PM IST