मदद करने के बहाने ट्रक चालक ने किया नर्स के साथ रेप

Truck driver raped on the pretext of helping
मदद करने के बहाने ट्रक चालक ने किया नर्स के साथ रेप
मदद करने के बहाने ट्रक चालक ने किया नर्स के साथ रेप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी क्षेत्र में एक नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वाड़ी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक श्यामसुंदर महादेव भोवते (38) आठवां मैल हिलटाप कॉलोनी, दवलामेटी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त किया है। घटना 31 जुलाई की रात में हुई। 

यह है पूरा मामला 

दरअसल, पीड़िता (24)  अपने ससुर को नागपुर  रेलवे स्टेशन पर 31 जुलाई को छोड़ने गई थी। उसके ससुर जबलपुर जा रहे थे। ससुर को छोड़ने के बाद वहां संतरा मार्केट की ओर आई और अमरावती जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार करने लगी। तब शाम के करीब 7 बजे थे और लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद था। इसी बीच, श्यामसुंदर ट्रक लेकर पहुंचा और महिला से पूछा-कहां जाना है। पीड़िता ने उसे बताया कि अमरावती जाना है। इस पर उसने कहा कि मैं भी उधर ही जा रहा हूं, चलिए मैं छोड़ देता हूं। कोई विकल्प नहीं होने से घबराहट के बावजूद  वह अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ ट्रक में बैठ गई। नागपुर-अमरावती मार्ग पर वाड़ी क्षेत्र में उसने ट्रक रोका और कहा कि थोड़ी देर में आता हूं। कुछ देर बाद वह नशे की हालत में लौटा और ट्रक (क्र एमएच31 सी क्यू 6070) में बैठने के बाद महिला से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मां-बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मारपीट भी की। डरी-सहमी महिला असहाय हो गई और ट्रक चालक के हवस का शिकार बनी। 

मां को दी जानकारी

शुक्रवार को वह मायके (अमरावती) पहुंची और घटना की जानकारी मां को दी। मां ने पुलिस कंट्रोल को फोन कर जानकारी दी। उसके बाद वाड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को धर-दबोचा। पीड़िता की शिकायत पर वाड़ी के थानेदार राजेन्द्र पाठक के मार्गदर्शन में पुलिस जांच कर रही है। 

 

Created On :   2 Aug 2020 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story