- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल हाइवे में ट्रक ने मोटर साइकिल...
नेशनल हाइवे में ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को रौदा, तीन युवकों हुई मोैत
डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग में दुखद सडक़ दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार दिनांक २० फरवरी को देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक की मोटर साइकिल से हुई भिड़त में मोटर साइकिल में सवार तीन आदिवासी युवकों की मोैत हो गई। घटना रात्रि को ९:३० बजे गुखौर मोड़ स्थित हाइवे सडक़ मार्ग में घटित हुई। घटना के संबंध में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर अभिषेक पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी-९२-टी-१९८२ जिसमें खाली सिलेन्डर रखे हुये थे उसको लेेकर सतना की ओर जा रहा था। उसी दौरान गुखोर मोड़ की ओर से मोटर साइकिल में सवार तीन आदिवासी युवक अपने किसी काम के लिए देवेन्द्रनगर के लिये आ रहे थे। हाइवे मार्ग में पहँुचने के कुृछ ही समय बाद ट्रक सामने से मोटर साइकिल से भिड़ गया जिससे मोटर साइकिल में सवार मोटर साइकिल चालक धर्मेन्द्र पिता आशाराम आदिवासी उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम राजापुर तथा अन्य दो युवक ब्रजभान पिता बबलू आदिवासी उम्र २० वर्ष एवं अनिल पिता ईश्वरदीन आदिवासी ट्रक के नीचे आकर कुचल गए। घटित हुए इस भीषण हादसे में धर्मेन्द्र आदिवासी उम्र १९ वर्ष तथा ब्रजभान आदिवासी २० वर्ष की घटना-स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में अनिल आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पहले देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल पन्ना के लिए उसे रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अनिल आदिवासी की भी जिला चिकित्सालय पन्ना में मौत हो गई। ट्रक का अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना के बाद मौके पर खाली सिलेन्डर से भरे ट्रक को छोडक़र फरार हो गया। बताया गया हेै हाइवे मार्ग में घटित दुर्घटना की सूचना राहगीरों के माध्याम से पुलिस तक पहँुची। जिसके बाद देवेन्द्रनगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहँुच गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अनिल आदिवासी को उपचार के लिये अस्पताल पहँुचाने के लिए १०८ वाहन को सूचना देकर बुलाया गया परंतु १०८ वाहन के पहँुचने में काफी विलंब हुआ और इसके चलते गंभीर रूप से घायल युवक अनिल आदिवासी सडक़ में काफी देर तक तड़पता रहा और उसके उपचार कार्य में इसके चलते काफी विलंब हो गया। लोगो का यह कहना है कि यदि घायल को समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान भी बच जाती।
दो घण्टे तक १०८ वाहन का करना पड़ा इंतजार
आपातकालीन १०८ वाहन की संचालन व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है रविवार को मोटर साइकिल तथा ट्रक में हुई भिड़त की घटना के बाद १०८ वाहन को तत्काल ही सूचना भेजी गई थी परंतु १०८ वाहन से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहँुचने के लिये जो १०८ वाहन बुलाया गया था परंतु वाहन के हुई देरी से दो घण्टे तक का इंतजार करना पड़़ा। लहू-लुहान मृतको के शव भी दो घण्टे तक सडक़ में पड़े रहे।जिसको लेकर लोगो ने नाराजगी व्यक्त की है।
हाइवे में पांच दिन में चार हादसे, आठ ने गंवाई जान
देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन होने वाले वाहन दुर्घटनाओं से नेशनल हाइवे मार्ग रक्त रंजित हो रहा है एक सप्ताह के अंदर ट्रक और मोटर साइकिल की भिड़त से गुखौर मोंड़ के समीप हुए भीषण हादसे ने तीन जवान आदिवासी युवको जिदंगी छीन ली। इसके पूर्व दिनांक १७ फरवरी को देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत भक्तिकाटां के पास रात्रि में टैक्टर तथ वैन के बीच हुई भिड़त में घटना स्थल में ही ओमनी में सवार श्रीकेश आदिवासी पिता पंती आदिवासी उम्र ४५ वर्ष निवासी महुआडाडा थाना अमानगंज, पुरूषोतम आदिवासी पिता हल्का आदिवासी उम्र ३० वर्ष निवासी बरौहां थाना अमानगंज की घटना स्थल में ही मौत हो गई थी तथा गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति कल्लू उम्र ३५ वर्ष निवासी बड़ागांव की रीवा मेंडिकल कालेज में मौत हो गई थी। देवेन्द्रनगर के पश्चिमी सीमा स्थित सिसौधिया मोहल्ला नेशनल हाइवे मार्ग में ही दिनांक में १८ फरवरी को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बुलेट में सवार सतना जिले के नागौद के ग्राम सुजावल करहिया निवासी अनुप दाहिया पिता कामता दाहिया उम्र २४ वर्ष की मौत हो गई थी तथा दो युवक घायल हो गये थे। बीते दिनांक २० फरवरी को अज्ञात वाहन की ठोकर से हाइवे मार्ग में मोटर साइकिल सवार युवक अभिषेक कुचवदिया पिता राकेश कुचवदिया निवासी बड़ा गांव की गंभीर रूप से घायल होने बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। हाइवे सडक़ मार्ग में महज ०५ दिन के अंदर ०४ दुर्घटानाओं में ०८ लोगों की जानें जा चुकी है। ऐसे में हाइवे सडक़ मार्ग में जीवन कितना सुरक्षित है। इस पर चिंताये जाहिर की जा रही है।
Created On :   22 Feb 2022 2:18 PM IST