ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को टक्कर मारी, एक की मौ

Truck hits bike-ridden brothers, one dies
ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को टक्कर मारी, एक की मौ
ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को टक्कर मारी, एक की मौ

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान इमलिया मोड़ पर बाइक से खेत जा रहे सगे भाइयों को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल हुए भाइयों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया गया था। अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 
सूचना मिलने पर खमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मिनी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी मुकेश यादव अपने भाई योगेश के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 एमबी 7403 से खेत जाने के लिए िनकला था। इमलिया मोड़ पर कुंडम की ओर से आ रहे मिनी ट्रक 407 क्रमांक एमपी 20 जीबी 2080 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। मिनी ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस से उन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया रवाना किया। अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने योगेश यादव को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
 
 

Created On :   22 April 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story