गाय बचाते हुए ट्रक पलटा, चालक घायल

Truck overturns while saving cow, driver injured
गाय बचाते हुए ट्रक पलटा, चालक घायल
पन्ना गाय बचाते हुए ट्रक पलटा, चालक घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमानगंज रोड़ में बराछ मोड़ के आगे एक ट्रक के सामने अचानक गाय आ जाने के कारण चालक द्वारा ब्रेक लगाया गया। अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लोड ट्रक नोएडा से सामान लेकर कटनी जा रहा था। जोकि बराछ मोड़ के आगे अचानक गाय आ जाने से पलट गया तथा ट्रक चालक विकास पिता देशराज चडार उम्र ३० वर्ष निवासी खडिय़ां जिला सागर घायल हो गया। घटना बीते दिवस १३ अप्रैल के दोपहर की है। घायल चालक को १०९९ आपातकालीन वाहन के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना पहँुचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा भर्ती कर इलाज जारी कर दिया गया है। 
 

Created On :   15 April 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story