ट्रक मालिकों ने कहा मनमानी से किश्तें भरना भी मुश्किल

Truck owners said that it is difficult to pay installments arbitrarily
ट्रक मालिकों ने कहा मनमानी से किश्तें भरना भी मुश्किल
30 ट्रकों पर 8 दिन से लोड चावल ट्रक मालिकों ने कहा मनमानी से किश्तें भरना भी मुश्किल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बुढ़ार स्थित मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउस के कृष्णा वेयर हाउस से मिलिंग के बाद प्रदेश के दूसरे जिलों में चावल भेजने के लिए 30 ट्रक में लोड कर 25 अगस्त को शहडोल रेलवे रैक प्वाइंट लाया गया। ट्रक मालिकों का कहना है कि यहां चावल लोड ट्रक पहुंचने के 8 दिन बाद भी रेलवे का रैक नहीं पहुंचा। ट्रक मालिकों का आरोप है कि सतना की फर्म एकेआरएल को शहडोल में परिवहन का काम दिया गया है। इस मामले में परिवहन ठेकेदार की मनमानी के कारण आए दिन ट्रक मालिकों को परेशान होना पड़ता है। इसमें कई ट्रक मालिक ऐसे भी हैं जो फाइनेंस करवाकर ट्रक चलवा रहे हैं। ऐसे में 8 दिन तक चावल लोड ट्रक के खाली नहीं होने से उनके अन्य काम पर असर पड़ रहा है। किश्तें भरना मुश्किल हो रही है। ट्रक मालिकों ने बताया कि परिवहन ठेकेदार की मनमानी से कलेक्टर को अवगत कराएंगे। कार्रवाई की मांग की जाएगी।
 

Created On :   2 Sept 2022 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story