- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- ट्राला ट्रक भिंडे, एक की मौत, तीन...
ट्राला ट्रक भिंडे, एक की मौत, तीन घायल, हाइवे औघट खपरी पर दर्दनाक हादसा
डिजिटल डेस्क, मंडला। महराजपुर थाना की हिरदेनगर चौकी अंतर्गत सुबह करीब साढ़े पांच बजे नेशनल हाइवे में औघटखपरी पंचायत भवन के सामने ट्राला और ट्रक आमने-सामने से भिंड गए। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। तीन घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने लापरवाह चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर रही है।
हिरदेनगर चौकी प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे औघटखपरी पंचायत भवन के सामने रायपुर से दिल्ली जा रहे ट्राला क्रमांक HR 55 L 3061 और कोटा से रायपुर जा रहे ट्रक क्रमांक RJ 14 JD 7994 आमने सामने भिंडत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनो वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वाहन में चालक और परिचालक फंस गए। इस हादसे की सूचना हिरदेनगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला।
ट्राला चालक होतम पिता सिद्धार्थ जोशी 35 वर्ष निवासी सैपंऊ राजस्थान की मौके पर मौत हो गई। ट्राला परिचालक शुभम पिता प्रदीप शर्मा 30 वर्ष निवासी भरतपुर, ट्रक चालक रूपसिंह पिता जगदीश गुर्जर 18 वर्ष निवासी बोली राजस्थान, किसनलाल पिता सौदास मीणा 36 वर्ष निवासी उनियारा राजस्थान को चोटें आई हैं। इन्हे एम्बूलेंस 108 से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
एक्सीडेंटल जोन बन गया इलाका
नेशनल हाइवे का यह क्षेत्र एक्सीडेंट जोन बन गया है। यहां हर दूसरे दिन हादसा हो रहा है। यहां 9 जून को ट्रक ट्राला का एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले मवई में पदस्थ आरक्षक दम तोड़ चुका है। औघटखपरी पदमी चौराहा और माधोपुर के आसपास रोजाना हादसे हो रहे है। यहां बेलगाम रफ्तार में दौड़ रहे वाहनों के कारण हादसे बढ़ रहे है।
Created On :   14 Jun 2018 4:46 PM IST