आमने सामने से आ रहे ट्रक टकराए  , भड़की आग ,दो जिंदा जले, चार घायल

Trucks coming from the front collided, fire broke out, two burnt alive, four injured
आमने सामने से आ रहे ट्रक टकराए  , भड़की आग ,दो जिंदा जले, चार घायल
आमने सामने से आ रहे ट्रक टकराए  , भड़की आग ,दो जिंदा जले, चार घायल

डिजिटल डेस्क सिवनी । छपारा थाना के बंजारी घाटी में गुरुवार सुबह दो ट्रक की टक्कर में दो लोग जिंदा जल गए, जबकि चार लोग जख्मी हो गए। जानकरी  मौसंबी से लदा ट्रक (युपी 44 - ए टी 2881) नागपुर की ओर से आ रहा था। बंजारी के पास वह डिवाइडर से दूसरी ओर जा पहुँचा तभी जबलपुर की ओर से चावल लेकर आ रहा ट्रक (यूपी ,73,ए 7702 ) से टकरा गया। घटना के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। दोनों चालक जिंदा जल गए, जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर छपारा पुलिस पहुँच गई है।
 

Created On :   13 Aug 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story