जीवन का महत्व समझ सार्थक बनाने का प्रयास करें : नंदकिशोर पांडेय

Try to make sense of life worthwhile said nandkishore pandey
जीवन का महत्व समझ सार्थक बनाने का प्रयास करें : नंदकिशोर पांडेय
जीवन का महत्व समझ सार्थक बनाने का प्रयास करें : नंदकिशोर पांडेय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में गु पं. नंदकिशोर पांडेय ने अपनी संगीतमय मधुर वाणी में विस्तार से सत्यव्रत चरित, राम चरित, योग माया प्राकट्य, श्रीकृष्ण जन्म व नंदोत्सव की कथा विस्तार से कही। भागवत  भीलगांव, तिवारी नगर स्थित महाकाली मंदिर में जारी है। उन्होंने कहा कि उपासना के अनुसार फल की प्राप्ति होती है। मनुष्य का जन्म कई जन्मों के बाद मिलता है।

गु.पं. नंदकिशोर जी ने इस मौके पर कहा कि अपने जीवन का महत्व समझकर उसे सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए। मनुष्य का जीवन और आसपास स्थित संसार ऐसे स्थल है, जहां आप वह सब कुछ  परिश्रम कर पा सकते हैं, जो देवता, दानव, वृक्ष या पक्षी उसे नहीं पा सकता। कुछ ऐसा करें कि इस जीवनकाल के रहते हुए आप सही परिणाम तक पहुंच जाए। देवी पोथी का पूजन  देवीलाल रामजी सोनी परिवार, सुनील अग्रवाल, देवीलाल सोनी ने किया।

इस अवसर पर आचार्य प्रवर ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति दी। 17 जनवरी को वृत्तासुर चरित्र, माया का वर्णन व सुकन्या चरित्र प्रसंग होगा । व्यास पूजन आरती वेदानंद मिश्रा,   देवीलाल रामजी सोनी, वंशी पोटभरे, मुकुंद जीभकाटे, प्रकाश अग्रवाल, हरीश धनोरे, नरेंद्र गुप्ता, ब्रह्मा काले, जितेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र शुक्ला, मोहन माकड़े, सालिक वंजारी, मनोज जीभकाटे, आनंद तिवारी, आदित्य तिवारी, प्रवीण त्रिवेदी, साहेबराव जीभकाटे, राजाराम ठाकुर, भूपेश काले ने किया। मंच संचालन अखिलेश तिवारी व अभिषेक मिश्रा ने किया। 

नंदोत्सव में झूमे भक्त
इस अवसर पर नंदोत्सव सजीव झांकियो के साथ मनाया गया। नंदोत्सव व योगमाया की झांकी प्रस्तुत की गई। नंदोत्सव में जैसे ही बालकृष्ण का जन्म हुआ, कथा पंडाल में खुशी की लहर दौड़ गई । माखन-मिश्री की बौछार की गई। पुष्पवर्षा कर भगवान कृष्ण की का स्वागत किया गया। बधाई गीतों से समूचा पंडाल गूंज उठा। माधुरी तिवारी ने बधाइयां बांटी। सजीव झांकी में नंदबाबा अनिल पांडे बने, यशोदा के स्प में लक्ष्मी पांडे तथा श्रीकृष्ण का रूप स्वाति तिवारी  ने धारण किया। 
 

Created On :   17 Jan 2020 5:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story