वाइल्ड लाइफ क्रॉसिंग ब्रोकर के पास नहीं है सूचना प्रदर्शन बोर्ड

Tsis muaj cov ntaub ntawv qhia txog lub rooj tsav xwm nyob ze ntawm cov tsiaj qus hla lub neej tawg
वाइल्ड लाइफ क्रॉसिंग ब्रोकर के पास नहीं है सूचना प्रदर्शन बोर्ड
पन्ना वाइल्ड लाइफ क्रॉसिंग ब्रोकर के पास नहीं है सूचना प्रदर्शन बोर्ड

 डिजिटल डेस्क ,पन्ना। पन्ना-अमानगंज स्टेट हाईवे में पडऩे वाले पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों को दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से बनवाए गए वाइल्ड लाइफ  क्रांसिंग ब्रेकर के पास सूचना प्रदर्शन बोर्ड नहीं लगवाने एवं क्रासिंग लाइन नहीं डलवाने से आए दिन मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लगातार वन्य प्राणियों के सडक़ दुर्घटना के शिकार होने और विगत वर्ष एक बाघ की दुर्घटना में मौत के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयास करते हुए सडक़ में लगभग दर्जनभर वाइल्ड लाइफ  क्रासिंग का निर्माण करवाया गया था। इस महत्वपूर्ण कार्य में व्हाइट लाइन या सूचना बोर्ड नहीं लगवाने से मोटरसाइकिल सवार एवं अन्य वाहन चालक अचानक ब्रेकर दिखने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं एवं विगत दिनों एक महिला की मृत्यु हुई हो चुकी है ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सूचना बोर्ड या क्रासिंग लाइन डलवाना अति आवश्यक है। 
 

Created On :   7 Feb 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story