विधायक और ग्वारीघाट टीआई के बीच तू-तू, मैं-मैं, हंगामा

Tu-tu, me-me, ruckus between MLA and Guarighat ti
विधायक और ग्वारीघाट टीआई के बीच तू-तू, मैं-मैं, हंगामा
विधायक और ग्वारीघाट टीआई के बीच तू-तू, मैं-मैं, हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना प्रभारी राकेश तिवारी और विधायक इंदु तिवारी के बीच उस समय तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन गई जब एक  महिला और उसके परिवार  को लॉकडाउन  के दौरान रोका गया। यह परिवार 9 माह के बच्चे को लेकर ग्वारीघाट गया था। एक के पास कफ्र्यू पास था, जबकि उसके साथ एक महिला भी थी। टीआई द्वारा दीक्षित परिवार जो कि कार में  था उन्हें धारा 181 की कार्रवाई के लिए थाने चलने को कहा गया तो उन्होंंने विधायक इंदु तिवारी को मोबाइल पर जानकारी दी। रात करीब साढ़े 8 बजे विधायक जब थाने पहुँचे तो उन्होंने कहा कि 9 माह के बच्चे एवं महिला को थाने ले जाने का क्या औचित्य है। इसके बाद विधायक एवं टीआई के बीच गरमा-गरम बहस हो गई। इस मामले को लेकर हंगामे की स्थिति बन गई।  इधर थाना प्रभारी का कहना था कि जिनको रोका गया था उनके पास कफ्र्यू पास नहीं था। इसलिए उन्हें रोका गया था और इस समय पूजन आदि भी नहीं हो रहे हैं। इस मामले में विधायक इंदु तिवारी भड़क गए। वहीं दूसरी ओर विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि 9 माह के बच्चे और उसकी माँ को थाने चलने की बात कहने वाले टीआई से मानवता के नाते जब वे बात करने गए तो वे भड़क गए। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। 
 

Created On :   7 April 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story