तुमसर-मोहाड़ी कृषि उपज मंडी के चुनाव स्थगित, सरपंच सदाशिव ढेंगे ने दायर की थी याचिका

Tumsar-Mohadi Agricultural Produce Market elections postponed
तुमसर-मोहाड़ी कृषि उपज मंडी के चुनाव स्थगित, सरपंच सदाशिव ढेंगे ने दायर की थी याचिका
नागपुर खंडपीठ तुमसर-मोहाड़ी कृषि उपज मंडी के चुनाव स्थगित, सरपंच सदाशिव ढेंगे ने दायर की थी याचिका

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). तुमसर-मोहाड़ी कृषि उपज मंडी का चुनाव 28 अप्रैल को था, किंतु मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ ने तुमसर- मोहाडी कृषि उपज मंडी के चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित किया है। मोहाडी तहसील के 76 ग्राम पंचायत में से केवल 18 ग्राम पंचायत के पदाधिकारी इस चुनाव में वोटींग करने वाले थे। मोहाडी तहसील के शेष 58 ग्राम पंचायत के चुनाव आरक्षण के अभाव पर विलंबित हुए है। परिणामवश 58 ग्राम पंचायत के पदाधिकारी कृषि उपज मंडी के चुनाव में वोटींग से वंचित रहनेवाले थे। इससे यहां ग्राम पंचायत पदाधिकारी चुनाव प्रक्रिया में भाग ले इस उद्देश से मोहाडी तहसील के हरदोली में पूर्व सरपंच सदाशिव ढेंगे ने मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में याचिका दर्ज की थी।

इस याचिका पर 3 अप्रैल को उच्च न्यायालय ने सुनावनी कर तुमसर - भंडारा, मोहाडी कृषि उपज मंडी के चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित करने पर यहां का राजनीति मोहोल कहीं खुशी कही गम का माहोल बना है। तुमसर कृषि उपज मंडी के चुनाव को स्थगिती मिलने पर भी जिले के अन्य कृषि उपज मंडियों के चुनाव समय पर होनेवाला है। यहां के कृषि उपज मंडी के चुनाव में चार गुट से 18 संचालक को चुनना है। इसके लिए कुल 3 हजार 284 मतदाताओं का समावेश है। भंडारा एवं गोंदिया जिले में उक्त कृषि मंडी प्रथम क्रमांक पर होकर चावल के लिए यह मंडी प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2015 में कृषि उपज मंडी का चुनाव हुआ था।

तकरीबन दो वर्ष के बाद यह चुनाव होनेवाला था। मात्र न्यायालय ने इस चुनाव को स्थगित करने पर अगले आदेश तक फिर तुमसर - मोहाडी कृषि उपज मंडी का चुनाव लंबित हुआ है। अब तक तीन बार कृषि उपज मंडी का चुनाव स्थगित हुआ है। 2015 में इस कृषि मंडी पर भाजप का वर्चस्व था। तुमसर कृषि उपज मंडी का कार्यक्षेत्र यह तुमसर एवं मोहाडी तहसील में हेकर यहां विविध कार्यकारी सोसाइटी गुट से 11 संचालक ग्राम पंचायत गुट से 4, संचालक अडते व्यापारी गुट से 2 संचालक एवं हमाल मापारी गुट से 1 संचालक ऐसे कुल 18 संचालकों का चुनाव होनेवाला था। 

विविध कार्यकारी सोसाइटी में मोहाडी तहसील में 564 तथा तुमसर तहसील में 927 मतदाता है। ग्राम पंचायत गुट में तुमसर तहसील में 891 तथा मोहाडी तहसील में 199 मतदाता है। अडते व्यापारी गुट में 502 मतदाता तथा हमाल मापारी गुट में 201 मतदाताओं की संख्या है। 

तुमसर तहसील में 97 ग्राम पंचायत तथा मोहाडी तहसील में 76 ग्राम पंचायत का समावेश है। इसमें किसानों को चुनाव लढने का अधिकार है। तुमसर- मोहाडी कृषि उपज मंडी के कुल चार गुट में है। यहां चार गुट के प्रत्याशि चुनाव लढ सकते है। इसके अलावा जिस किसान की ओर दस गुंठे (दस हेक्टेअर) जमीन है वह भी चुनाव लढ सकते है। किंतु उक्त जमीन मालिक को वोटींग का अधिकार नही है।
 

Created On :   4 April 2023 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story