- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- 70 फिट की गहराई तक बनाई सुरंग अब 10...
70 फिट की गहराई तक बनाई सुरंग अब 10 फिट ऊपर हांथों से खुदाई कर रहे जवान - चार दिन से बोर में फंसा है बच्चा
प्रहलाद को बचाने चौथे दिन जारी रेस्क्यू : जवानों का जोखिम भरा काम देख लोग मांग रहे सफलता की दुआए, शाम तक ऑपरेशन पूरा होने की उम्मीद
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़/पृथ्वीपुर। 200 फिट गहरे बोर में 59 फिट नीचे फंसे चार साल के बच्चे प्रहलाद को बाहर निकालने रेस्क्यू चौथे दिन भी जारी है। 70 फिट की गहराई में 24 फिट लंबी सुरंग खोदी जा चुकी है। अब ऊपर की ओर 10 फिट की खुदाई शुरू कर दी गई है, लेकिन भुर-भुरी और गीली मिट्टी गतिरोध बन रही है। मिट्टी धसकने के डर से छोटी ड्रिल मशीन भी अब नहीं चलाई जा रही है। एनडीआरएफ के जवान हाथों से मिट्टी निकालकर आगे बढ़ रहे हैं। सुरंग में पानी आने के कारण टिल्लू पंप से बाहर निकाला जा रहा है। आज शाम तक बच्चे को निकाले जाने की संभावना जताई जा रही है।
सरकारी मशीनरी प्रहलाद को बाहर निकालने में तीसरे दिन भी सफलता हासिल नहीं कर पाई थी। चौथे दिन शनिवार को प्रहलाद को बाहर निकालने रेस्क्यू जारी है। 70 फिट गहराई में सुरंग खोदने जब बीना से मंगाई मशीन काम नहीं आई तो एनडीआरएफ जवान हाथों में ड्रिल मशीन थामकर सुरंग बनाने कूद पड़े। दिन-रात की मेहनत के बाद 24 फिट सुरंग पूरी कर ली है। जवानों के जोखिम भरे कार्य को देखते हुए लोग भगवान से ऑपरेशन सक्सेस करने की दुआएं मांग रहे हैं। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा गांव में 4 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे हरिकिशन कुशवाहा का बेटा प्रहलाद(4) खेलते-खेलते बोर में गिर गया था। निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देश पर पहुंची टीमों ने प्रहलाद को बचाने रेस्क्यू शुरू किया। प्रशासन, पुलिस विभाग, एसडीईआरएफ मप्र, एनडीईआरएफ, झांसी रेलवे और बबीना आर्मी की टीम संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर रही हैं।
बच्चे ने तीन दिन से नहीं की हरकत
200 फिट गहरे बोर में 59 फिट नीचे फंसे बच्चे की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। ऑक्सीजन दी जा रही है, लेकिन 52 घंटे (4 नवंबर रात 7 बजे) से उसके शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आ रही है। मेडिकल टीम द्वारा बोर में पतले पाइप से लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।
Created On :   7 Nov 2020 2:47 PM IST