मुख्यमंत्री के फार्म हाऊस पर पहुंचे टीवी पत्रकार गिरफ्तार, सुरक्षा रक्षक से मारपीट का आरोप 

TV journalist arrested at Chief Ministers farm house, accused of beating security guard
मुख्यमंत्री के फार्म हाऊस पर पहुंचे टीवी पत्रकार गिरफ्तार, सुरक्षा रक्षक से मारपीट का आरोप 
मुख्यमंत्री के फार्म हाऊस पर पहुंचे टीवी पत्रकार गिरफ्तार, सुरक्षा रक्षक से मारपीट का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फार्महाउस का पता पूछने और वहां तैनात सुरक्षा रक्षक से बदसलूकी करने के आरोप में रायगढ़ पुलिस ने एक निजी चैनल के दो पत्रकारों और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। खालापुर पुलिस ने मंगलवार रात यह कार्रवाई की। ठाकरे परिवार का यह फार्महाउस रायगढ़ के खालापुर तालुका स्थित भिलावले गांव में है। पुलिस के मुताबिक तीनों लोगों ने सड़क से गुजर रहे सुरक्षारक्षक से ठाकरे के फार्म हाउस का पता पूछा, तो उसने जवाब दिया कि मैं नहीं जानता। बाद में दूसरों से पता पूछते हुए तीनों वहां पहुंचे, तो फार्महाउस में उसी सुरक्षारक्षक को पाया। इससे तीनों नाराज हो गए और यह कहते हुए सुरक्षा रक्षक की पिटाई शुरू कर दी कि उसने फार्महाउस का पता मालूम होने पर भी इनकार क्यों किया। 

सुरक्षारक्षक ने मामले की सूचना मुख्यमंत्री के घर तक पहुंचाई। जहां से खालापुर पुलिस स्टेशन में फोन कर मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने दो घंटे बाद खालापुर टोल नाका के पास से अनुज कुमार, जसपाल सिंह और प्रदीप धनावडे नाम के तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक निजी चैनल का रिपोर्टर, दूसरा कैमरामैन और तीसरा कार का ड्राइवर है। तीनों के खिलाफ घर में जबरन दाखिल होने और मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।  

Created On :   9 Sep 2020 2:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story