लॉकडाउन तोडऩे वालों पर अब तक बीस लाख का जुर्माना

Twenty million fine for those who broke the lockdown
लॉकडाउन तोडऩे वालों पर अब तक बीस लाख का जुर्माना
लॉकडाउन तोडऩे वालों पर अब तक बीस लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूमने-फिरने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। जानकारों के अनुसार विगत 5 मई को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शुरू की गयी कार्रवाई के दौरान अब तक करीब साढ़े 19 हजार लोगों पर चालानी कार्रवाई कर बीस लाख के करीब समन शुल्क वसूला गया है। वहीं भीड़ जमा करने व बिना अनुमति दुकान खोलने पर अब तक 24 सौ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। 
सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घरों से बाहर निकलने व नियमों का पालन नहीं करने की लगातार शिकायत पाई जाने पर एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बिना मास्क लगाए घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व दोपहिया वाहनों में दो सवारी घूमने-फिरने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जो भीड़ लगा रहे हैं और संक्रमण फैलने का खतरा नजर आता है, उनके खिलाफ  धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 
पकड़ी जा रही है अवैध शराब 
लॉकडाउन में अवैध शराब पकडऩे की जा रही कार्रवाई के दौरान संजीवनी नगर पुलिस ने लक्ष्मण विश्कवर्मा से 15 पाव व चैनसिंह साहू से 16 पाव, माढ़ोताल पुलिस ने कटंगी बायपास पर धनुष श्रीवास से 16 पाव, खजरी खिरिया में बेड़ीलाल बर्मन से 8 लीटर, गोरखपुर में मुकेश चक्रवर्ती से 5 लीटर व पुन्नूलाल यादव से 5 लीटर, घमापुर में कल्लू उर्फ विपिन लोधी से 16 पाव, भेड़ाघाट में बलराम लोधी से 2 लीटर व जितेंद्र पटेल से 2 लीटर शराब जब्त की है। 


 

Created On :   23 May 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story