अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल सहित 60 लीटर कच्ची शराब जप्त

Two accused of smuggling illegal liquor arrested, seized 60 liter raw liquor including motorcycle
अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल सहित 60 लीटर कच्ची शराब जप्त
अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल सहित 60 लीटर कच्ची शराब जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी चरगवा उप निरीक्षक रितेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे शराब जब्त की गई है । पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि  ग्राम कमतिया तरफ से 2 व्यक्ति एक मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनई 9356 में 2 कुप्पों में कच्ची महुआ शराब लेकर आ रहे है। ग्राम कमतिया के पास दबिस दी गई जहां पर मोटर सायकिल नम्बर  एमपी 20 एन ई 9356 में 2 व्यक्ति नीची तरफ से आते दिखे पीेछे बैठा व्यक्ति  बीच मे एक प्लास्टिक का कुप्पा और हाथ में एक कुप्पी रखे हुये था । दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा ,मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम अज्जू उर्फ अजय लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी एव  पीछे बैठे व्यक्ति ने कमलेश उर्फ गुड्डू गोंड़ उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी बताये दोनों कुप्पों को चैक करने पर 60 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी । पूछताछ पर दोनों ने उक्त शराब नीची रोड पर एक व्यक्ति से खरीदना बताये, दोनो आरोपियों से 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त  मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों केा गिरफ्तार करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना मेें लिया गया।
 

Created On :   13 Aug 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story