पशुसंवर्धन विभाग में जल्द भरे जाएंगे ढाई हजार पद - केदार

Two and a half thousand posts will be filled soon in the Animal Promotion Department - Kedar
पशुसंवर्धन विभाग में जल्द भरे जाएंगे ढाई हजार पद - केदार
 नागपुर पशुसंवर्धन विभाग में जल्द भरे जाएंगे ढाई हजार पद - केदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशु संवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री सुनील केदार ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन काफी अहम साबित हुआ है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सक्षमीकरण के लिए पशु संर्वधन विभाग में रिक्त 2500 पद शीघ्र भरने संबंधी प्रस्ताव मंत्रिमंडल में रखा जाएगा। जिले के माहुरझरी में पशु वैद्यकीय अस्पताल के लोकार्पण के दौरान श्री केदार बोल रहे थे। 

किसानों की आय बढ़ी

मंत्री केदार ने कहा कि इस अस्पताल से किसानों के पशुओं को चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हुई है। पालतू पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा रहने में मदद मिलेगी। इससे किसानों की आय में इजाफा होगा। जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने कहा कि कोरोनाकाल में जिला परिषद ने ग्रामवासियों को दुधारु पशु  गाय, बकरी का वितरण किया था। नागपुर जिला परिषद द्वारा शुरू किया गया यह प्रयोग पूरे राज्य में चलाने का निर्णय पशु संवर्धन मंत्री ने लिया है। 

इनकी रही उपस्थिति

जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, पूर्व मंत्री रमेश बंग, कृषि व पशु संवर्धन सभापति तापेश्वर वैद्य, शिक्षण व वित्त सभापति भारती पाटील, महिला व बाल कल्याण सभापति उज्ज्वला बोढारे, नागपुर (ग्रामीण) पंचायत समिति सभापति रेखा वर्टी, जिला परिषद सदस्य कुंदा राऊत, ममता धोपटे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति अहमद शेख, पंचायत समिति सदस्य रुपाली मनोहर, प्रीति अखंड, सरपंच संजय कुंटे उपस्थित थे।

Created On :   23 May 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story