सोने की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार- दो करोड 32 लाख का सोना जब्त

Two arrested for smuggling gold, Two crore 32 lakh rs of gold seized
सोने की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार- दो करोड 32 लाख का सोना जब्त
शिकंजा सोने की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार- दो करोड 32 लाख का सोना जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के आरोप में दो विमान यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच किलों सोना जब्त किया गया है। बजार में जिसकी कीमत दो करोड़ 32 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने कपड़े के पट्टे में सोने को छुपाया था। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम विजेंदर उर्फ सत्यम व नवनीत उर्फ सुमित  बताया गया है। दोनों आरोपी हरियाणा के रोहतक इलाके के रहनेवाले है। केरल के कोझीकोड से जब आरोपियों ने मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ी थी तो कस्टम विभाग के अधिकारियों को उनके बारे में जानकारी मिल गई थी। कोझीकोड से पहले आरोपियों ने अबुधाबी से फ्लाइट पकड़ी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी फर्जी आधारकार्ड पर यात्रा कर रहे थे। इसके अलावा तस्करी के लिए दोनों आरोपियों को बीस-बीस हजार रुपए मिलनेवाले थे। 

Created On :   23 May 2022 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story