मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काफिले में कार लेकर घुसने की कशिश करते हुए दो गिरफ्तार

Two arrested while trying to enter Mauritius Prime Ministers convoy with a car
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काफिले में कार लेकर घुसने की कशिश करते हुए दो गिरफ्तार
नशे में धुत आरोपी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काफिले में कार लेकर घुसने की कशिश करते हुए दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के काफिले में शराब के नशे में अपनी कार ले जाने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात सोमवार रात एक बजकर 50 मिनट के करीब हुई। इस समय जगन्नाथ का काफिला वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से बांद्रा वरली सी लिंक की ओर जा रहा था। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश शुक्ला और संतोष गिंडे है। पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद ट्रैफिक कांस्टेबल ने काफिले के लिए दूसरे वाहनों को रोक दिया था। लेकिन कार में बैठे आरोपी लगातार हॉर्न बजा रहे थे। आरोपियों ने पुलिसवालों को डरा धमकाकर गाड़ी आगे बढ़ा दी और अपनी कार मॉरीशस से प्रधानमंत्री के काफिले की ओर ले जाने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिसवालों ने कार रोकने की कोशिश की तो गिंडे ने गालीगलौज करते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यही नहीं शुक्ला ने कार की रफ्तार तेज कर पुलिसवालों को कुचलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। आरोपी सी लिंक की ओर बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उनकी कार रोक ली और दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों को भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में साफ हुआ कि दोनों ने शराब पी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिसवालों से बदसलूकी, लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसे मामलों में आईपीसी और मोटर वाहन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

 

 

 

 

Created On :   21 April 2022 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story