जीप की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

Two bike riders killed in jeep collision
जीप की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत
मंडला जीप की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

डिजिटल डेस्क, मंडला। महाराजपुर थाना क्षेत्र के नादिया तिराहे के पास तूफान जीप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बाइक सवारो की मौत हो गई है। पुलिस ने लापरवाह जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मनोज उर्फ मंजू राय पिता मुरारी लाल 36 वर्ष निवासी बिछुआ और सुरेंद्र परते 48 वर्ष निवासी बिछुआ मोटर साइकिल से मलारा सोसायटी राशन लेने के लिए आये थे, यहां से सुबह करीब 11:15 मिनट पर बाइक से गांव जा रहे थे, तभी नादिया तिराहे में पिंडरई की ओर से आ रही तूफान जीप क्रमांक एमपी 20 टी 6770 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुये। दोनो को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मनोज राय को मृत घोषित कर दिया गया। सुरेंद परते को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोपहर करीब 3 बजे सुरेंद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। दोनो के पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने लापरवाह जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और जांच की जा रही है।

 

Created On :   16 May 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story