जिला अस्पताल में भर्ती सिवनी के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Two corona infected patients died of suture admitted in district hospital
 जिला अस्पताल में भर्ती सिवनी के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
 जिला अस्पताल में भर्ती सिवनी के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में मेडिकल कॉलेज के कारण अब सिवनी सहित आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित मरीजों को रेफर किया जा रहा है। सोमवार को सिवनी से रेफर किए गए दो गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों ही मरीज गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए थे। सिवनी जिले से अब मेडिकल कॉलेज में कोरोना के गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है। सिवनी के घंसौर से 65 वर्षीय बुजुर्ग और सिवनी लोकल से एक बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया था। घंसौर निवासी बुजुर्ग ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 3 बजे दम तोड़ दिया, वहीं सिवनी के बुजुर्ग की सोमवार की शाम मौत हो गई है। दोनों संक्रमित मरीजों के शवों का कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोमवार को स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया है। पहले शव के अंतिम संस्कार में बरती गई लापरवाही की शिकायत मृतक के परिजनों ने प्रशासन ने की थी। जिस पर नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल मालवीय को निलंबित कर दिया गया है।
तीसरे संक्रमित की हालत गंभीर, देर रात तक चलती रही मौत की चर्चा
सिवनी जिले से ही एक और संक्रमित बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सोमवार की दोपहर तक यह संक्रमित गंभीर अवस्था में था। देर रात तक इस संक्रमित मरीज की मृत्यु होने की चर्चाएं चलती रही। लेकिन सोमवार रात तक केवल दो शवों के ही अंतिम संस्कार किए गए थे। तीसरे गंभीर संक्रमित के संबंध में एसडीएम अतुल सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सिवनी से आए तीसरे गंभीर मरीज का उपचार जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 

Created On :   11 Aug 2020 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story